बिज़नेस

Indian Railway How Shatabdi Rajdhani And Duronto Express Get Their Names Know Details Of It


Indian Railway: इंडियन रेलवे एशिया का दूसरा और विश्व का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क (Rail Network) है. ट्रेन के जरिए हर दिन भारत में करोड़ों लोग सफर करते हैं. ऐसे में इसे आम लोगों के जीवन की लाइफलाइन (Lifeline) मानी जाती है. रेलवे देशभर में हजारों ट्रेनों का संचालन रोज करता है. हर ट्रेन का एक अलग नाम और नंबर होता है. देशभर में कई प्रीमियम ट्रेन भी चलती हैं जैसे राजधानी, शताब्दी, दुरंतो. ऐसे में क्या आपके मन में यह सवाल कभी आया है कि इन ट्रेनों के नाम किस आधार पर तय किए जाते है. आज हम आपको इस बारे में जानकारी दे रहे हैं इन ट्रेनों के नाम रखने क्या तरीका है. ज्यादातर ट्रेनों के नाम उनके बोर्डिंग और डेस्टिनेशन स्टेशन के आधार पर रखें जाते हैं. मगर राजधानी, शताब्दी और दूरंतो के नाम पहली बार कैसे आए यह जानते हैं-

1. शताब्दी एक्सप्रेस (Shatabdi Express)-

शताब्दी ट्रेन की शुरुआत साल 1989 में की गई थी. इस ट्रेन का नाम भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के 100वें जन्म जयंती के मौके पर रखा गया था. शताब्दी का मतलब है कि 100 साल. ऐसे में पंडित नेहरु के जन्म साल को सेलिब्रेट करने के लिए तत्कालीन सरकार ने इस ट्रेन की शुरुआत की थी. इस ट्रेन को आमतौर पर 400 से 500 किलोमीटर की दूरी के लिए चलाया जाता है. इस ट्रेन की अधिकतम स्पीड है 160 किलोमीटर प्रति घंटा.

2. राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express)-

paisa reels

राजधानी एक्सप्रेस के नाम से ही पता चल रहा है कि यह दिल्ली को देश को अन्य राज्यों के राजधानी से जोड़ती है. यह ट्रेन लंबी दूरी की होती है और इसमें लोगों को सोने और एसी की सुविधा मिलती है. राजधानी एक्सप्रेस की अधिकतम स्पीड 140 किलोमीटर प्रति घंटा है.

3. दूरंतो एक्सप्रेस (Duronto Express)-

दूरंतो एक बंगाली शब्द है जिसका मतलब है बिना रुकावट के. दूरंतो एक्सप्रेस ट्रेन की खासियत यह है कि यह बादल कम स्टेशनों पर रुकती है और जल्द से जल्द यात्रियों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचा देती है. इस ट्रेन की अधिकतम स्पीड है 140 किलोमीटर प्रति घंटा.

आम ट्रेनों के नाम का कैसे होता है चयन?

गौरतलब है कि रेलवे ट्रेनों का नाम चुनने के लिए एक कॉमन प्रक्रिया को फॉलो करता है. ज्यादा ट्रेनों के नाम उसके बोर्डिंग और डेस्टिनेशन स्टेशनों के नाम पर आधारित होते है जैसे हावड़ा-मुंबई मेल, लखनऊ-बरौनी मेल, बेंगलुरु-चेन्नई मेल आदि. इससे यात्रियों को यह भी आसानी से पता चल जाता है कि ट्रेन किस स्टेशन से चलकर कहां जाएगी.

ये भी पढ़ें-

MSSC vs SSY: महिला सम्मान बचत पत्र और सुकन्या समृद्धि योजना में क्या है फर्क? जानें कहां मिलेगा ज्यादा ब्याज

#Indian #Railway #Shatabdi #Rajdhani #Duronto #Express #Names #Details

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button