भारत

Indian Prisoner: विदेश में कितने भारतीय जेल में हैं बंद? सरकार ने संसद में बताया



<p style="text-align: justify;"><strong>Ministry of External Affairs:</strong> विदेश मंत्रालय (MEA) ने शुक्रवार को लोकसभा में बताया कि दुनिया भर की विभिन्न जेलों में 8,343 भारतीय कैदी बंद हैं, इनमें विचाराधीन कैदी भी शामिल हैं. विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने लोकसभा में कहा कि सरकार विदेश की जेलों में बंद कैदियों सहित विदेशों में भारतीयों की सुरक्षा और कुशल-क्षेम को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>संयुक्त अरब अमीरात में 1,926 कैदी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">राज्य मंत्री वी मुरलीधरन यह जानकारी एक सवाल का जवाब देते हुए बताई. लोकसभा में मुरलीधरन ने विवरण दिया कि संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में सबसे ज्यादा 1,926 भारतीय कैदी बंद हैं, इसके बाद सऊदी अरब में 1,362 और नेपाल में 1,222 कैदी जोलों में बंद हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>भारत ने किया 31 देशों के साथ समझौता</strong></p>
<p style="text-align: justify;">मंत्री वी मुरलीधरन ने कहा, "मंत्रालय के पास उपलब्ध सूचना के अनुसार विदेशी जेलों में विचाराधीन कैदियों सहित भारतीय कैदियों की संख्या 8,343 है." उन्होंने कहा कि भारत ने 31 देशों के साथ सजायाफ्ता व्यक्तियों (TSP) के हस्तांतरण के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="MLC Election Result: कहीं खुशी कहीं गम! BJP को महाराष्ट्र में उद्धव गठबंधन से लगा झटका, यूपी में सपा को हराकर चखा जीत का स्वाद" href="https://www.abplive.com/news/india/mlc-election-results-2023-bjp-won-in-up-mlc-election-results-mva-won-in-maharashtra-mlc-election-results-2325117" target="_self">MLC Election Result: कहीं खुशी कहीं गम! BJP को महाराष्ट्र में उद्धव गठबंधन से लगा झटका, यूपी में सपा को हराकर चखा जीत का स्वाद</a></strong></p>
#Indian #Prisoner #वदश #म #कतन #भरतय #जल #म #ह #बद #सरकर #न #ससद #म #बतय

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button