बिज़नेस

Indian IT Company Tridhya Tech Limite Gift Expensive Cars To Employees Amid Google Meta Amazon Layoff Season 


Employees get Luxury Cars: भारत की कंपनियों के साथ ही ग्लोबल स्तर पर छंटनी का दौर जारी है. हर दिन औसतन 3 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जा रहा है. गूगल, मेटा, अमेजन और मा​इक्रोसॉफ्ट ने बड़े स्तर पर कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. ऐसे में भारत की एक ऐसी भी कंपनी है, जिसने अपने कर्मचारियों को लग्जरी कारें गिफ्ट में दी है. 

अहमदाबाद की आईटी कंपनी त्रिध्या टेक (Tridhya Tech Limited) इस कदम से चर्चा में बनी हुई है. हाल ही में कंपनी ने अपने पांच साल पुरे किए हैं. इस मौके पर कंपनी ने कर्मचारियों को अपनी तरक्की का क्रेडिट देते हुए 13 महंगी और लग्जरी कार गिफ्ट के तौर पर दी है. 

कंपनी ने क्या कहा 

कंपनी के एमडी रमेश मारंड ने कहा कि कर्मचारियों की कड़ी मेहनत और कंपनी को आगे बढ़ाने में योगदान की वजह से गिफ्ट दिया गया है. मारंड ने दावा करते हुए कहा है कि कंपनी अर्जित धन को कर्मचारियों के साथ साझा करने में विश्वास करती है. उन्होंने कहा कि भविष्य में भी कंप​नी कर्मचारियों को ऐसे ऑफर देती रहेगी. कंपनी का यह पहल अन्य कर्मचारियों को कड़ी मेहनत करने के लिए इनकरेज करेगी. 

इस कंपनी ने भी कार की थी गिफ्ट 

बता दें कि अप्रैल 2022 के दौरान चेन्नई बेस्ड कंपनी Ideas2IT के कर्मचारियों को 100 ऑटोमोबाइल्स गिफ्ट के तौर पर दिए गए थे. कंपनी की ओर से ये गिफ्ट कर्मचारियों के बेहतर काम और कंपनी के सफलता के तौर पर दिया गया था. कंपनी के मार्केटिंग हेड हरि सुब्रमण्यम ने कहा था कि हम उन 100 कर्मचारियों को 100 कारें उपहार में दे रहे हैं जो 10 साल से ज्यादा समय से हमारे साथ हैं. 

paisa reels

कर्मचारियों की ओर रही छंटनी 

गौर करने वाली बात हैं कि साल 2022 से ही बड़ी संख्या में कर्मचारियों को बड़ी-बड़ी कंपनियां नौकरी से निकाल रही हैं. आईटी सेक्टर से बड़ी संख्या में कर्मचारियों की छंटनी की गई है. वहीं साल 2023 के पहले महीने में ही ट्विटर, माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, मेटा और अन्य प्रमुख कंपनियों ने लोगों को नौकरी से निकालने का ऐलान​ किया है. 

यह भी पढ़ें

Atta Price: महंगाई से बड़ी राहत! यहां 29.50 रुपये प्रति किलो मिलेगा आटा, 6 फरवरी से शुरू होगी बिक्री

#Indian #Company #Tridhya #Tech #Limite #Gift #Expensive #Cars #Employees #Google #Meta #Amazon #Layoff #Season

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button