दुनिया

India Vs Pakistan Defamation Conspiracy, ISI Secret Note On Kashmir Exposes | Pakistan: कंगाल होता पाक रच रहा भारत के खिलाफ साजिश, दुनियाभर में अपने दूतावासों से कहा


Pakistan Conspiracy: भले ही पाकिस्तान (Pakistan) में आम जन को खाने के लाले पड़े हों और हाय-हाय मच रही हो, लेकिन पाकिस्तानी हुकूमत भारत के खिलाफ अपनी साजिशों से बाज़ नहीं आ रही है. पाक के विदेश मंत्रालय की तरफ से कश्‍मीर (Kashmir) को लेकर कई कदम उठाए गए हैं, जिसमें भारत के खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश भी की गई है. इस बारे में भारतीय खुफिया एजेंसियों ने खुलासा किया है.

खूफिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्‍तानी विदेश मंत्रालय की ओर से पाक के दुनियाभर में अपने दूतावास और हाई कमीशन को एक सीक्रेट नोट भेजा गया है, जिसमें भारत के खिलाफ कश्मीर पर साजिश को कैसे अंजाम देना है, उसके लिए टूलकिट भी शेयर किए गए हैं. बताया जा रहा है कि इस्लामाबाद में स्थित पाकिस्‍तानी विदेश मंत्रालय की ओर से ऐसा सीक्रेट नोट विगत 3 फरवरी को जारी किया गया. उस नोट में पाकिस्तान ने दुनिया भर में मौजूद अपने दूतावासों और हाई कमीशन के साथ मिलकर कश्मीर पर भारत के खिलाफ साजिश करने की प्लानिंग की है.

आज पाकिस्‍तानी हुकूमत ने पीओके में कश्मीर एकता दिवस (Kashmir Solidarity Day) मनाने की तैयारी भी की. उसकी ओर से हर साल 5 फरवरी को यह दिन मनाया जाता है. इसकी आड़ में वो भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बदनाम करने की कोशिश करता है. उसकी ओर से अब फिर एक बार भारत के खिलाफ दुनियाभर में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन कराने की योजना तैयार की गई है. हाल ही, अमेरिका में स्थित पाकिस्तानी दूतावास ने तो कश्मीर को लेकर बकायदा वेबिनार होस्‍ट किया था. इसके अलावा पाकिस्तान के मिनिस्ट्री ऑफ इन्फॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग ने कश्मीर को लेकर प्रोपोगेंडा पोस्टर भी रिलीज किया. साथ ही Twitter पर ट्रेंड करवाने के लिए कुछ हैश टैग भी जारी किए.

यह भी पढ़ें:रस्सी जल गयी पर ऐंठन न गयी! पाकिस्तानियों के लिए खाने के लाले, लेकिन हुकूमत तैश में, अब ‘कश्मीर सॉलिडेरिटी डे’ भी मनाएगा पाकिस्तान

#India #Pakistan #Defamation #Conspiracy #ISI #Secret #Note #Kashmir #Exposes #Pakistan #कगल #हत #पक #रच #रह #भरत #क #खलफ #सजश #दनयभर #म #अपन #दतवस #स #कह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button