भारत

India See A Jump In COVID 19 Variant XBB 1.16 Cases And H3N2 Know The Symptoms


H3N2 and XBB 1.16 Infection: देश में कोरोना के मामलों में एक बार फिर से उछाल देखने को मिल रहा है. कोविड के बढ़ते मामलों को लेकर XBB 1.16 सब वेरिएंट को जिम्मेदार माना जा रहा है. INSACOG के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना के XBB 1.16 वेरिएंट के कुल 76 केस पाए गए हैं. ये देश में हाल के मामलों में वृद्धि के पीछे का कारण हो सकते हैं. XBB 1.16 सब वेरिएंट के सबसे ज्यादा मामले कर्नाटक और महाराष्ट्र से सामने आए हैं.

उधर H3N2 इन्फ्लुएंजा भी जानलेवा हो चुका है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, H3N2 इन्फ्लुएंजा संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है. महाराष्ट्र के पुणे शहर में 73 साल के बुजुर्ग ने बीते शुक्रवार (17 मार्च) को इस वायरस के चलते दम तोड़ा है.

वहीं, शनिवार (18 मार्च) को गुरुग्राम में दो नए मामले दर्ज हुए हैं. जनवरी महीने से 19 मार्च के बीच 451 मामले H3N2 के दर्ज हुए हैं, जिसके बाद राज्य सरकारें अलर्ट मोड पर आ गई हैं. पुडुचेरी में 26 मार्च तक स्कूलों को बंद कर दिया गया है. 

H3N2 और XBB 1.16 में अंतर

H3N2 इन्फ्लुएंजा संक्रमण हो या कोरोना का नया XBB 1.16 सब वेरिएंट, दोनों में लोगों को खांसी-बुखार, सिरदर्द और बदन दर्द जैसी समस्याएं महसूस होती हैं. ऐसे में आप दोनों वायरस में अंतर कैसे पता कर पाएंगे? यह एक बड़ा सवाल है. इन दोनों वायरस के सामान्य लक्षण भले ही एक जैसे लगते हों, लेकिन दोनों का इलाज अलग-अलग है. H3N2 एक सामान्य वायरस है जो मौसमी इन्फ्लुएंजा का कारण बनता है. यह कोई नया वायरस नहीं है. यह इन्फ्लुएंजा A वायरस की तरह ही है. XBB 1.16, कोरोना वायरस का सब-वेरिएंट है.

H3N2 और XBB के लक्षण 

इन दोनों के लक्षणों को देखने पर संक्रमण के बीच कोई अंतर नहीं किया जा सकता है. टेस्ट के बाद ही इसमें अंतर समझ में आ सकता है, या कोई डॉक्टर ही आपको दोनों के बीच अंतर करने में मदद कर सकता है. घरघराहट, खांसी, तेज बुखार और निमोनिया के लक्षण H3N2 संक्रमण के लक्षण हैं. वहीं COVID से जुड़े वेरिएंट में सिरदर्द, शरीर में दर्द, थकान, गले में खराश और बहती या बंद नाक के लक्षण नजर आते हैं. दोनों वायरस देश में बड़े पैमाने पर फैल रहे हैं इसीलिए जब भी लक्षण दिखाई दें तो जांच करवाना जरूरी है.

ये भी पढ़ें-Delhi liquor case: ‘महिला हूं इसलिए नहीं जाउंगी ED ऑफिस’, के कविता की इस मांग के खिलाफ ED ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की Caveat

#India #Jump #COVID #Variant #XBB #Cases #H3N2 #Symptoms

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button