बिज़नेस

India Forex Reserves Declines By More Than 8 Billion Dollars Highest In 11 Months


India Forex Reserve Data: भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में बड़ी गिरावट आई है. 10 फरवरी 2023 को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 8.31 अरब डॉलर घट गया है जो 11 महीने में किसी भी हफ्ते में सबसे बड़ी गिरावट है. 

बैंकिंग सेक्टर के रेग्युलेटर भारतीय रिजर्व बैंक ने विदेशी मुद्रा भंडार को लेकर ये डाटा जारी किया है. इन आंकड़ों के मुताबिक 10 फऱवरी 2023 को खत्म सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार घटकर 566.94 अरब डॉलर पर आ गया है जो 3 फरवरी 2023 को खत्म सप्ताह में 575.27 अरब डॉलर रहा था. उस हफ्ते भी विदेशी मुद्रा भंडार में 1.49 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिली थी. लगातार तीन हफ्ते की बढ़ोतरी के बाद पहली बार किसी हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार में ये गिरावट आई थी. 

इसका मतलब ये हुआ कि केवल दो हफ्ते में ही विदेशी मुद्रा भंडार 10 अरब डॉलर तक घट चुका है. 

#India #Forex #Reserves #Declines #Billion #Dollars #Highest #Months

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button