बिज़नेस

India Forex Forex Reserves Declined By 575.267 Billion Dollar

[ad_1]

India Forex Reserves 2023: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आज शुक्रवार को विदेशी मुद्रा भंडार (India Forex Reserves) से जुड़े ताजे आंकड़े जारी किए. यह हफ्ता विदेशी मुद्रा के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ है. भारत का विदेशी मुद्रा भंडार में 1.494 अरब अमेरिकी डॉलर घट गया है. यह 3 फरवरी 2023 तक कुल 575.267 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया है. जानिए क्या हैं आंकड़े…

जनवरी में 6 महीने के हाई पर रहा भंडार

पिछले साल विदेशी मुद्रा भंडार में तेजी देखने को मिली थी, जो लगातार 3 सप्ताह तक जारी रही. भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 27 जनवरी को समाप्त सप्ताह में 6 महीने के उच्च स्तर पर 576.76 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. 

इतना रहा सोने का भंडार 

RBI ने कहा कि लगातार वृद्धि की अवधि के बाद, सोने का भंडार 246 मिलियन डॉलर घटकर 43.781 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है. एसडीआर 6.6 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.544 अरब डॉलर तक पहुंच गया है, जबकि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के साथ देश की आरक्षित स्थिति समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान 9 मिलियन डॉलर बढ़कर 5.247 अरब डॉलर हो गई है. 

जनवरी में इतना रहा आंकड़ा

केंद्रीय बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के अनुसार, पिछले सप्ताह 27 जनवरी को विदेशी मुद्रा भंडार में 3.03 अरब डॉलर की बढ़त देखी गई है. साथ ही यह आंकड़ा 576.76 अरब डॉलर पर पहुंच गया था. इससे पहले 20 जनवरी को समाप्त सप्ताह के दौरान 1.727 अरब डॉलर बढ़त के साथ 573.727 अरब डॉलर पर पहुंचा था.

paisa reels

साल 2021 में उच्च स्तर पर रहा 

साल 2021 के अक्टूबर महीने में विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के उच्च स्तर पर पहुंच गया था. वैश्विक घटनाक्रमों के बीच केंद्रीय बैंक के रुपये की विनियम दर में तेज गिरावट को रोकने के लिए मुद्रा भंडार का उपयोग करने की वजह से बाद में इसमें गिरावट देखी गई थी.

ये भी पढ़ें- Adani को झटकाः मूडीज ने अडानी ग्रुप की 4 कंपनियों की रेटिंग बदली, स्टेबल से निगेटिव की, जानें वजह

#India #Forex #Forex #Reserves #Declined #Billion #Dollar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button