India Counsellor Rajesh Parihar Criticized Pakistan For Raising The Issue Of Kashmir In The UN Saying A Deep Sense Of Insecurity In Islamabad

India Over Kashmir In United Nations: संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) की बैठक के दौरान पाकिस्तान के कश्मीर मुद्दा उठाये जाने पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. यूएन में भारत के स्थायी मिशन में काउंसलर राजेश परिहार (Rajesh Parihar) ने सोमवार (6 फरवरी) को कहा कि इस्लामाबाद भारत के बारे में बार-बार झूठ बोल रहा. भारत ने पाकिस्तान की आलोचना करते हुए कहा है कि इस्लामाबाद में असुरक्षा की गहरी भावना है और इसने भारत और इसकी धर्मनिरपेक्ष छवि के खिलाफ नफरत फैलाने की साजिश रची है.
क्या कहा यूएन स्थायी मिशन काउंसलर ने?
भारत के स्थायी मिशन में काउंसलर राजेश परिहार ने यूएनजीए में कहा, ‘‘मेरे देश के खिलाफ पाकिस्तान के प्रतिनिधि की तुच्छ टिप्पणियों का जवाब देने के लिए मुझे इस मंच का इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ी. बार-बार झूठ का सहारा लेने की मानसिकता रखने वाले पाकिस्तान का इस तरह का बयान हमारी सहानुभूति का हकदार है. साथ ही, मेरे लिए, सही बात रखना महत्वपूर्ण है.’’
परिहार ने कहा कि पाकिस्तान के प्रतिनिधि का चाहे जो कुछ भी मानना हो, केंद्र शासित क्षेत्रों जम्मू कश्मीर और लद्दाख सदा ही भारत का अक्षुण्ण और अभिन्न हिस्सा रहे हैं, अब भी हैं और हमेशा रहेंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम इस प्रतिनिधि से कुछ नयी चीज की उम्मीद नहीं करते हैं, जो असुरक्षा की गहरी भावना रखता है और भारत की धर्मनिरपेक्ष छवि और मूल्यों के खिलाफ नफरत की साजिश रचता है.’’
दरअसल जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त करने के लिए पांच अगस्त 2019 को भारतीय संसद के संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त किये जाने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया.
सीरिया और तुर्किए पर संवेदना
इससे पहले यूएन में भारत के स्थायी मिशन के काउंसलर राजेश परिहार ने सीरिया और तुर्किए में सोमवार को आये विनाशकारी भूकंप में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई. उन्होंने कहा, ‘‘भारत, सीरिया और तुर्किए के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है और इस त्रासदी से निपटने के लिए हर संभव मदद करने को तैयार है.’’
ये भी पढ़ेंः ‘जरूरी मुद्दों पर अपनी आवाज हमेशा उठाएगा भारत’, रुचिरा कंबोज ने कहा- UN में सुधारों के लिए प्रतिबद्ध
#India #Counsellor #Rajesh #Parihar #Criticized #Pakistan #Raising #Issue #Kashmir #Deep #Sense #Insecurity #Islamabad