Income Tax Return Filing Govt Extends Due Date For Charitable Trusts And ITR-7 Till 30th November

Income Tax Return Deadline: देश में इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2023 थी जिसके बाद इंडीविजुअल्स को आईटीआर रिटर्न भरने के लिए पेनल्टी देनी पड़ रही है. हालांकि अब धर्मार्थ ट्रस्ट यानी देश के चैरिटेबिल ट्रस्ट को इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए अधिक समय दे दिया गया है. सेंटल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज ने 18 सितंबर को एलान किया कि धर्मार्थ ट्रस्ट, धार्मिक संस्थानों और पेशेवर निकायों के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की डेडलाइन एक महीने तक बढ़ाकर 30 नवंबर तक कर दी है.
इन संस्थाओं के लिए बढ़ गई है आयकर रिटर्न भरने की तारीख
आयकर विभाग की ओर से जारी बयान के मुताबिक, किसी फंड, ट्रस्ट, संस्थान या किसी यूनिवर्सिटी या शैक्षणिक व चिकित्सकीय संस्थान द्वारा फॉर्म 10बी/10बीबी में 2022-23 के लिए ऑडिट रिपोर्ट प्रस्तुत करने की नियत तारीख को भी एक महीने बढ़ाकर 31 अक्टूबर 2023 तक कर दिया गया है.
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने क्या कहा
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कहा, “ऐसेसमेंट ईयर 2023-24 के लिए फॉर्म आईटीआर-7 में आय का रिटर्न दायर करने की तय तारीख जो 31 अक्टूबर 2023 थी उसे 30 नवंबर 2023 तक बढ़ा दिया गया है.” आईटीआर-7 पॉलिटिकल पार्टियों, चुनावी ट्रस्ट के अलावा धर्मार्थ और धार्मिक गतिविधियों में शामिल संस्थानों और पेशेवर निकाय द्वारा दाखिल किया जाता है.
कंपनियों को आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए 30 नवंबर तक का मिला समय
सोमवार को ही सरकार ने कहा कि कंपनियों को आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए लास्ट डेट 30 नवंबर तक कर दी गई है. इसके अलावा, जिन कंपनियों को अपने अकाउंट का ऑडिट कराने की आवश्यकता है, उनके लिए ऑडिट रिपोर्ट पेश करने की नियत तारीख एक महीने बढ़ाकर 31 अक्टूबर तक कर दी गई है. वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि असेसमेंट ईयर 2023-24 के लिए फॉर्म आईटीआर-7 में आय रिटर्न जमा करने की नियत तारीख 31.10.2023 से बढ़ाकर 30.11.2023 तक कर दिया गया है.
रिकॉर्ड आईटीआर दाखिल किए गए
आयकर भुगतान करने वाले व्यक्तियों की ओर से फाइल किए गए आईटीआर की बात करें तो वित्त वर्ष 2023-24 में भारत अपने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. असेसमेंट ईयर 2023-24 के लिए 31 जुलाई तक रिकॉर्ड 6.77 करोड़ आयकर रिटर्न दाखिल किए गए, जिनमें 53.67 लाख पहली बार दाखिल होने वाले आईटीआर थे.
ये भी पढ़ें
#Income #Tax #Return #Filing #Govt #Extends #Due #Date #Charitable #Trusts #ITR7 #30th #November