InCar Fame Ritika Singh Opens Up About her new Film Plot Says It is An Experience Which Every Woman In This Country Has Felt

रितिका मोहन सिंह एक भारतीय अभिनेत्री और पूर्व मिश्रित मार्शल कलाकार हैं. वे मुख्य तौर पर तेलुगू और मलयालम भाषा की फिल्मों में दिखाई देती हैं लेकिन उन्होंने हिंदी फिल्म में भी काम किया है. फिलहाल वे अपनी अपकमिंग फिल्म आगामी ऋतिका सिंह-स्टारर ‘इनकार’ (InCar) को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में ‘InCar’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है और इसे देखकर साफ जाहिर होता है कि फिल्म सच्ची घटना से प्रेरित है. हाल ही में अभिनेत्री ने फिल्म के बारे में अपनी प्रतिक्रिया दी है.
न्यूकमर डायरेक्टर ने बनाई है फिल्म
‘InCar’में रितिका एक कॉल सेंटर कार्यकारी के किरदार में हैं जिसका अपहरण कर लिया जाता है और उसके साथ खूब मारपीट की जाती है. कहा जाता है कि यह फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है और न्यूकमर डायरेक्टर हर्षवर्धन द्वारा निर्देशित है. फिल्म के बारे में बात करते हुए रितिका सिंह ने कहा, ‘InCar’एक ऐसा अनुभव है जिसे इस देश की हर महिला ने महसूस किया है. इसमें शब्दों के साथ उत्पीड़न, दोहरे अर्थ वाले चुटकुले, वासना और कानून के लिए बड़े पैमाने पर अवहेलना जैसे घटनाएं देखने को मिलती है.
पुरुषों की गंदी सोच को दर्शाती है ‘InCar’
अभिनेत्री कहती हैं कि ‘InCar’की कहानी इस बात की जांच करती कि कैसे कुछ पुरुष अपनी खुद की माताओं और बहनों के सम्मान की रक्षा करते हैं लेकिन अन्य महिलाओं को महज एक वस्तु बनाते हैं. यह एक मानवीय कहानी है जिससे हर उम्र के दर्शक खुद को जोड़ पाएंगे. फिल्म इनकार में एक अपहृत महिला के जिंदा बचने की यात्रा को दर्शाया गया है और फिल्म की पूरी शूटिंग हरियाणा में चलती कार में की गई है. रितिका के अलावा, फिल्म में मनीष झांझोलिया, संदीप गोयत, सुनील सोनी और ज्ञान प्रकाश भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
हिंदी में भी रिलीज होगी ये फिल्म
‘InCar’ को लेकर निर्देशक हर्ष वर्धन ने कहा, ‘इनकार एक यथार्थवादी, कठिन और तनावपूर्ण अपहरण की कहानी है जो एक तेज रफ्तार कार के अंदर घटित होती है. यह एक लड़की के मनोवैज्ञानिक आघात को दिखाता है जो अचानक खुद को जीवन-मरण की स्थिति में पाती है.’ इनकार को इनबॉक्स पिक्चर्स द्वारा प्रस्तुत किया गया है और अंजुम कुरैशी और साजिद कुरैशी द्वारा निर्मित है, जो नानू की जानू, अभय देओल अभिनीत, फ्राईडे जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, जिसमें गोविंदा मुख्य भूमिका में थे, और बहुत कुछ। यह फिल्म 3 मार्च, 2023 को हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: South Actress, South cinema, South cinema News, South Indian Films, South Indian Movies
FIRST PUBLISHED : February 18, 2023, 14:19 IST
#InCar #Fame #Ritika #Singh #Opens #Film #Plot #Experience #Woman #Country #Felt