भारत

IMD Weather Forecast Light Rainfall In Delhi Yellow Alert In Up Rajasthan Uttarakhand Knew Update


Weather Update: देश के हर राज्य में इन दिनों मौसम की अलग अलग गतिविधियां देखने को मिल रही है. कहीं झमाझम बारिश की वजह से अलर्ट है तो वहीं कहीं कुछ इलाकों में लोगों को बारिश के चलते गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार 6 जुलाई को हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं. साथ ही मौसम साफ रहने की उम्मीद है. राज्य का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.

उत्तर प्रदेश में भी मानसून की एंट्री के बाद से कभी झमाझम तो कभी रिमझिम बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने 8 जुलाई तक राज्य के कई इलाकों में बिजली कड़कने के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है. यूपी में गुरुवार झमाझम बारिश की संभावना है. राज्य के 11 जिलों में ऑरेंज और 38 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. 

अलर्ट जारी
राजस्थान में भी चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के बाद से लगातार बारिश हो रही है. जिसकी वजह से राज्य के चुरू, बीकानेर, हनुमानगढ़, उदयपुर में अलर्ट जारी किया गया है. उत्तराखंड में भी तेज बारिश की वजह से येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने राज्य के टिहरी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून, चंपावत और नैनीताल में इस सप्ताह झमाझम बारिश की संभावना जताई है. हिमाचल प्रदेश में भी अलर्ट जारी किया गया है. राज्य के कांगड़ा, बिलासपुर, मंडी, चंबा, ऊना, सिरमौर, लाहौल और स्पीति, कुल्लू, किन्नौर, शिमला और सोलन में भारी बारिश के आसार है. हांलाकि राज्य में मौसम शुष्क होने की वजह से पयर्टकों का जमावड़ा लगा हुआ है.

मध्य प्रदेश, गुजरात, असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, कोंकण-गोवा, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और केरल-माहे के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. 

ये भी पढ़ें- Ashok Gehlot Vs Sachin Pilot: क्या अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच हो गई सुलह? अब जयराम रमेश ने दिया जवाब


#IMD #Weather #Forecast #Light #Rainfall #Delhi #Yellow #Alert #Rajasthan #Uttarakhand #Knew #Update

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button