भारत

Imd Weather Alert For Heatwave In Delhi Bihar Up Ncr Update Rainfall In Meghalaya Nagaland Know Latest Forecast


Weather Updates: राष्ट्रीय राजधानी समेत देश के ज्यादातर राज्यों में पिछले 2-3 दिनों में हुई बारिश के बाद अब फिर मौसम ने करवट ले ली है. तेज धूप और गर्मी ने अपना कहर ढाना शुरू कर दिया है. साथ ही तापमान बढ़ने से लू का खतरा भी बढ़ गया है. IMD के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने की उम्मीद है. देश के ज्यादातर हिस्सों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. शुक्रवार 19 मई को देश के ज्यादातर राज्यों में तेज धूप के साथ गर्म हवाएं भी चलेंगी.

मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज गर्म हवाएं चलेंगी. राजस्थान में भी अधिकांश इलाकों पर 2-3 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है. साथ ही जोधपुर, बीकानेर में अधिकतम तापमान 43-45 डिग्री दर्ज हो सकता है.



कहां तेज बारिश होने की संभावना 
आईएमडी के अपडेट के अनुसार हरियाणा, पंजाब, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु और तेलंगाना के कुछ स्थानों पर अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच सकता है. इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ हिस्सों में तेज बारिश होने की संभावना है. 

अंडमान और निकोबार, पश्चिम बंगाल, केरल और माहे में हल्की छिटपुट बारिश हो सकती है. विभाग ने बताया कि हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बर्फबारी की संभावना है. उत्तराखंड के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेशर और पिथौरागढ़ जैसे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं बहुत हल्की बारिश के आसार है. इसके अलावा राज्य की बाकी जगहों का तापमान शुष्क रहेगा. 

यह भी पढ़ें

DK Shivakumar: डिप्टी CM बनने के लिए कैसे माने डीके शिवकुमार? राहुल नहीं…गांधी परिवार के इस शख्स का है बड़ा रोल


#Imd #Weather #Alert #Heatwave #Delhi #Bihar #Ncr #Update #Rainfall #Meghalaya #Nagaland #Latest #Forecast

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button