बिज़नेस

IDFC Third Quarter Results 11 Rupee Dividend For Investor


IDFC Q3 Results 2023: आईडीएफसी लिमिटेड (IDFC Ltd) कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही के नतीजे (Q3 Results 2023) घोषित कर दिए हैं. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग (Stock Exchange Filing) में यह जानकारी दी है. आईडीएफसी ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही में कंपनी ने 272.05 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है. जानिए कितना हुआ मुनाफा..

कंपनी को इतना हुआ लाभ

कंपनी ने अंतरिम लाभांश पर 110 फीसदी घोषित कर दिया है. यानि निवेशकों को 11 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का मुनाफा दिया जाएगा. इससे पहले दिसंबर 2021 को समाप्त तिमाही में 18.23 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज हुआ था. जो साल-दर-साल 1392.32 फीसदी का लाभ कमाया है. फाइनेंसियल सर्विसेज इंडस्ट्री में काम करने वाली आईडीएफसी लिमिटेड की नेट वैल्यू ₹14,175.86 करोड़ रुपये पहुंच गई है.

13 फरवरी को मिलेगा लाभ 

आईडीएफसी की बोर्ड मीटिंग (IDFC Board Meeting) में यह फैसला लिया गया है कि निवेशकों को 11 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दिया जाएगा. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज के पास रेग्युलेटरी फाइलिंग में ये जानकारी दी है. 13 फरवरी 2023 को उन शेयरधारकों को ये डिविडेंड उन शेयरहोल्डर्स को दिया जाएगा, जिसका नाम रिकॉर्ड डेट के दिन कंपनी के सदस्यों के रजिस्टर में दर्ज है. 

जानिए कितना रहा शेयर का भाव 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर आईडीएफसी लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को ₹88.65 के स्तर पर बंद हुए है, जो पिछले बंद ₹88.90 से 0.28 फीसदी कम रहे है. वहीं आईडीएफसी लिमिटेड के अध्यक्ष अनिल सिंघवी (Anil Singhvi, Chairman of IDFC Limited) का कहना है कि, “हमने बंधन कंसोर्टियम (Bandhan Consortium) को ₹4500 करोड़ में अपने म्यूचुअल फंड व्यवसाय को बेचकर कॉर्पोरेट सरलीकरण का अंतिम चरण पूरा कर लिया है.

paisa reels

इतना होगा फायदा 

आईडीएफसी कंपनी ने यह भी कहा है कि, यह अब तक का सबसे बड़ा लाभांश प्रति शेयर घोषित किया गया है. साथ ही भारत सरकार (Government of India), जो आईडीएफसी की सबसे बड़ी शेयरधारक (Largest Shareholder) है. सरकार को इस विशेष अंतरिम लाभांश के रूप में 287 करोड़ रुपये प्राप्त होंगे.

ये भी पढ़ें- GST Council Meeting: जीएसटी काउंसिल की बैठक 18 फरवरी को, पान मसाला और गुटखा पर होगा फैसला

#IDFC #Quarter #Results #Rupee #Dividend #Investor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button