बिज़नेस

Ideas Of India 2023 By ABP Network Surjit Singh Bhalla Says RBI Should Not Hike Interest Rates Now | Ideas Of India 2023: सुरजीत सिंह भल्ला ने कहा

[ad_1]

Ideas of India 2023: एबीपी के आइडिया ऑफ इंडिया 2023 में जाने माने अर्थशास्त्री और भारत, बांग्लादेश, भूटान और श्रीलंका के लिए आईएमएफ के पूर्व एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रहे सुरजीत सिंह भल्ला ने कहा कि आरबीआई को ब्याज दरें बिलकुल नहीं बढ़ानी चाहिए. 

सुरजीत सिंह भल्ला ने जब सवाल पूछा गया कि अगर प्रधानमंत्री उनसे सलाह लें कि क्या ब्याज दरें और बढ़ानी चाहिए. तो उन्होंने कहा कि जवाब होगा ‘नहीं’.  उन्होंने कहा कि भारत को बदलते वैश्विक हालात का जबरदस्त फायदा होगा.  और महंगाई में कमी ना तो आरबीआई के चलते कम होगी और ना तो फेड रिजर्व के ब्याज दरें बढ़ाने से. आरबीआई के ब्याज दरें बढ़ाने और उसके सख्त मौद्रिक नीति पर सवाल उठाते हुए सुरजीत सिंह भल्ला ने कहा कि मौद्रिक नीति को सख्त कर दिया गया है. मेरा सवाल है कि मॉनिटरी पॉलिसी से खाद्य वस्तुओं की कीमतों का क्या नाता है. 

#Ideas #India #ABP #Network #Surjit #Singh #Bhalla #RBI #Hike #Interest #Rates #Ideas #India #सरजत #सह #भलल #न #कह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button