How Will Salman Khans Upcoming Movie Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Do At Box Office Shah Rukh Khan Responds On Asksrk | AskSRK: फैन ने पूछा

Shah Rukh Khan Tweet: बॉलीवुड के बादशाह यानि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं. फिल्म रिलीज के 10 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है. इसी बीच एक्टर एक बार फिर ट्विटर पर #AskSRK सेशन के जरिए फैंस के मजेदार सवालों का जवाब देते हुए भी नजर आए. वहीं एक फैन ने शाहरुख से सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बारे में पूछा तो किंग खान ने इसका बहुत ही प्यारा सा जवाब दिया.
शाहरुख ने कही सलमान की फिल्म पर ये बात
दरअसल शाहरुख खान ने शनिवार को फैंस के लिए अपने ट्विटर अकाउंट पर #AskSRK सेशन किया. इस दौरान एक फैन ने शाहरुख से पूछा कि, “#KisiKaBhaiKisiJan बॉक्सऑफिस भविष्यवाणी?” जिस पर उन्होंने जवाब दिया, “भाई की पिक्चर है…देखना तो लाजमी है!!” शाहरुख के इस जवाब से उनके फैंस काफी इंप्रेस दिखाई दे रहे हैं और वो कमेंट सेक्शन में उनकी तारीफ भी कर रहे हैं.
Bhai ki picture hai…dekhna toh laazmi hai!! https://t.co/YUXr0E85MC
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) February 4, 2023
इस दिन रिलीज होगी सलमान की फिल्म
बता दें सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ अफिशल टीजर रिलीज हो चुका है. जिसमें सलमान धांसू एक्शन करते हुए नजर आए. फैंस इस टीजर पर बेशुमार प्यार लुटा रहे हैं. वहीं फिल्म की एक और खास बात ये है कि इसके जरिए बिग बॉस फेम शहनाज गिल भी अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं. जिसके लिए फैंस और भी ज्यादा एक्साइटिड हैं. इनके अलावा फिल्म में पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर भी नजर आने वाले हैं. सलमान की ये फिल्म इसी साल ईद पर रिलीज होगी.
‘जवान‘ में दिखेंगे शाहरुख खान
वहीं बात करें ‘पठान’ की तो इस फिल्म के जरिए चार साल बाद शाहरुख ने बड़े पर्दे पर वापसी की है. फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हुई थी औऱ रिलीज के दस दिन बाद भी ये बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा रही है. बता दें कि ‘पठान’ के बाद शाहरुख खान बहुत जल्द ‘जवान’ में दिखाई देंगे. ये फिल्म 2 जून, 2023 को रिलीज होगी.
#Salman #Khans #Upcoming #Movie #Kisi #Bhai #Kisi #Jaan #Box #Office #Shah #Rukh #Khan #Responds #Asksrk #AskSRK #फन #न #पछ