भारत

Holi Festival Holika Dahan Celebrated In Parts Of India Today Including Madhya Pradesh And Chhattisgarh

[ad_1]

Holika Dahan 2023: देश के कई हिस्सों में मंगलवार (7 मार्च) को होलिका दहन हुआ. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत कई हिस्सों से तस्वीरें सामने आई हैं. यहां परंपरानुसार पूरे विधि-विधान से होलिका दहन किया गया. 

बता दें कि इस बार होलिका दहन सोमवार-मंगलवार (6 और 7 मार्च) यानी दो दिन हुआ है. परंपरा के अनुसार, होलिका दहन के बाद ही रंग और गुलाल से होली खेली जाती है.

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में ऐसे हुआ होलिका दहन

मध्य प्रदेश के छतरपुर में महिलाओं ने होलिका दहन से पहले पूजा की. वहीं, छत्तीसगढ़ के रायपुर में भी इसी प्रकार होलिका दहन हुआ. यहां से आए एक वीडियो में होलिका दहन के अवसर पर गाजे-बाजे की ध्वनि सुनाई दे रही है. 

मध्य प्रदेश के छतरपुर में होलिका दहन

छत्तीसगढ़ के रायपुर में होलिका दहन 

पौराणिक और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, होली का त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत के उपलक्ष्य में मानाया जाता है. 

यह भी पढ़ें- Weather Forecast: कहीं तेज धूप तो कहीं ओले के साथ हुई बारिश…आगे कैसा रहेगा मौसम? IMD ने बताया


#Holi #Festival #Holika #Dahan #Celebrated #Parts #India #Today #Including #Madhya #Pradesh #Chhattisgarh

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button