बिज़नेस

Hindustan Unilever Sells Atta Salt Business For 60 Crore To Singapore Companies


Hindustan Unilever: हिंदुस्तान यूनिलीवर ने अपने नकम और आटे के कारोबार को बेचने की प्लानिंग की है. कंपनी ने शुक्रवार यानी 17 फरवरी को जानकारी दी कि उसने सिंगापुर की एक कंपनी के साथ डील की है. हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) भारत में अपने नमक ब्रांड को अन्नपूर्णा और आटे ब्रांड को कैप्टन कुक के नाम से बेचती है. 

कंपनी को उम्मीद है कि इस डील में उसे 60 करोड़ रुपये की रकम मिलेगी. ये दोनों ब्रांड उमा ग्लोबल फूड्स पीटीई लिमिटेड और उमा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड को बेचे जा रहे हैं, जो सिंगापुर मुख्यालय वाली कंपनी और CSAW एक्बेटर पीटीई लिमिटेड (सिंगापुर) की सहयोगी रिएक्टिवेट ब्रांड्स इंटरनेशनल की सब्सिडरी कंपनियां हैं.

HUL क्यों बेच रहा ये ब्रांड्स 

कंपनी अब स्कैच कुकिंग, ड्रेसिंग और सूप के पैकेज्ड फूड सेगमेंट में अपने कारोबार को आगे बढ़ाने पर फोकस करेगी. वित्त वर्ष 2022 के दौरान नमक और आटे ब्रांड का रेवेन्यू 127 करोड़ रुपये रहा था, जो कंपनी के कुल रेवेन्यू का 1 फीसदी से भी कम है. कंपनी ने अपने एक बयान में कहा कि उसका ये फैसला पहले से तय ऐजेंडे के तहत है, क्योंकि कंपनी कुछ अन्य बिजनेस पर फोकस करना चा​हती है. 

‘ये कारोबार बेचना कंपनी के हित में’

HUL के CEO और MD संजीव मेहता ने ​कहा अन्नपूर्णा और कैप्टन कुक को दो दशक से ज्यादा समय पहले लॉन्च किया गया था. हमारी रणनीतिक प्राथमिकताओं और पोर्टफोलियो विकल्पों को देखते हुए, हमारा मानना ​​है कि इन ब्रांडों को रीएक्टिवेट ब्रांड्स इंटरनेशनल को बेचना व्यवसाय के हित में है. ऐसे में कपनी अपने पूरे पोटेशियल को दिखा सकती है. 

paisa reels

वहीं उमा ग्लोबल फूड्स के सह-संस्थापक अशोक वासुदेवन ने कहा कि हम अन्नपूर्णा और कैप्टन कुक को अपने पोर्टफोलियो में लाकर खुश हैं. हम संस्थापकों के अनुभव का लाभ उठाते हुए उन्हें बढ़ाने और ग्लोबल स्तर तक विस्तार करेंगे. 

ये भी पढ़ें

Wheat-Atta Price: सरकार खुले में बेच रही गेहूं, पर कब मिलेगी महंगे गेहूं और आटे से राहत?

#Hindustan #Unilever #Sells #Atta #Salt #Business #Crore #Singapore #Companies

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button