भारत

Gurugram Minor Maid Beaten With Hot Tongs By Gurugram Couple Ate Food From Dustbin


Minor Maid Beaten In Gurugram: हरियाणा के गुरुग्राम में नाबालिग पर जुल्म की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. यहां एक दंपती ने 14 साल की लड़की को काम पर रखा था. दंपती पर आरोप है कि उन्होंने इस लड़की के साथ बेइंतहा जुल्म किए. उसके शरीर पर गर्म चिमटे लगाए और डंडो से उसकी पिटाई भी की. नाबालिग की तस्वीर वायरल होने के बाद एक एनजीओ (NGO) ने गुरुग्राम पुलिस ने इसकी शिकायत की. 

पुलिस ने मामले पर एक्शन लेते हुए पीड़ित बच्ची को आरोपी दंपती के कब्जे से छुड़ा लिया है. साथ ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि झारखंड की रहने वाली लड़की के पूरे शरीर पर घाव पाए गए. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यौन उत्पीड़न की भी जांच की जा रही है. आरोपी जोड़े की पहचान मनीष और कमलजीत के रूप में हुई है

डस्टबिन में फेंका खाना खाती थी लड़की 

पुलिस ने बताया कि उसे कई दिनों तक खाना नहीं दिया गया. लड़की डस्टबिन में फेंका गया बचा हुआ खाना निकालकर खाती थी. एक्टिविस्ट दीपिका नारायण भारद्वाज ने लड़की की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इसमें देखा जा सकता है कि लड़की के माथे, होठों, गालों और कमर पर चोट और जलने के निशान हैं. 

बेटी की देखभाल के लिए रखा था 

आरोपी दंपति ने उस लड़की को पिछले साल एक प्लेसमेंट एजेंसी की मदद से अपनी तीन महीने की बेटी की देखभाल के लिए रखा था. दंपति के खिलाफ किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. 

ये भी पढ़ें: 

Karnataka: गाय वापस लाने के लिए खेत में घुसी तो दलित महिला को चप्पलों से पीटा


#Gurugram #Minor #Maid #Beaten #Hot #Tongs #Gurugram #Couple #Ate #Food #Dustbin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button