मनोरंजन

Guru dutt sister lalita lajmi passed away who appeared in aamir khan taare zameen par

[ad_1]

मुंबई. Lalita Lajmi Passes Away: दिवंगत एक्टर गुरु दत्त की बहन ललिता लाजमी का सोमवार, 13 फरवरी को निध हो गया. वह 90 साल की थीं. वह एक प्रसिद्ध आर्टिस्ट और पेंटर थीं. उनके निधन की पुष्टि जहांगीर निकोलसन आर्ट फाउंडेशन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए की. ललिता ने आमिर खान की सुपरहिट फिल्म ‘तारे जमीन पर’ में भी काम किया था. फिल्म में उनाक एक कैमियो था. फिल्म में उन्होंने आमिर के आर्ट टीचर का किरदार निभाया था. फिल्म क्रिटिक भावना सौमाया ने भी उनके निधन की पुष्टि करते हुए दुख जताया.

जहांगीर निकोलसन आर्ट फाउंडेशन ने उनके निधन की खबर शेयर करते हुए लिखा, “कलाकार ललिता लाजमी के निधन की खबर से हमें गहरा दुख हुआ है. लाजमी शास्त्रीय नृत्य में गहरी रुचि रखने वाली एक स्व-शिक्षित कलाकार थीं. उनके कार्यों में संवेदना और प्रदर्शन का एक तत्व था, जो यहां उनकी कलाकृति, ‘डांस ऑफ लाइफ एंड डेथ’ में देखा गया है. फाउंडेशन ने उनकी ‘डांस ऑफ लाइफ एंड डेथ’ की एक फोटो भी शेयर की.

गुरु दत्त की बहन निधन. (फोटो साभारः Instagram @jnafmumbai)

वहीं, भावना सौमाया ने ललिता लाजमी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “दिवंगत फिल्ममेकर गुरु दत्त और कल्पना लाजमी की मां और प्रख्यात आर्टिस्ट लालिता लाजमी का निधन हो गया है.” भावना ने ललिता के बेटे के की तरफ से एक बयान भी जारी किया है. इस बयान में लिखा है, “उनकी बेटे की तरफ से संदेश- दोस्तों, अम्मा ने सुबह 11.40 बजे शांतिपूर्वक तरह से इस दुनिया को अलविदा कह दिया”

संदेश में आगे लिखा था, “औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए डॉक्टर की प्रतीक्षा की जा रही है, जिसके बाद शाम को उनका अंतिम संस्कार करने के लिए सारस्वत भट्टमम का आज दोपहर अंतिम संस्कार करने की व्यवस्था की गई है. – देव और जोअन्ना” यानी ललिता लाजमी का अंतिम संस्कार भी सोमवार को हो चुका है. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने पोस्ट के कमेंट सेक्शन में अपनी संवेदना व्यक्त की.

साल 1930 में कलकत्ता में जन्मी ललिता लाजमी देश की जानी-मानी कलाकार थीं. ललिता का काम गुरु दत्त, सत्यजीत रे और राज कपूर जैसे फिल्म निर्माताओं से प्रभावित था.

Tags: Bollywood actors, Bollywood news

#Guru #dutt #sister #lalita #lajmi #passed #appeared #aamir #khan #taare #zameen #par

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button