बिज़नेस

Google Layoffs 2023 Google CEO Sundar Pichai Pay Cut


Google Cut Salary Sundar Pichai : दुनिया की सबसे बड़ी इंटरनेट सर्च इंजन कंपनी गूगल (Google) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. गूगल पहले ही अपने ऑफिस से लगभग 12 हजार कर्मचारियों को नौकरी से बाहर निकलने का फैसला कर चुका है. साथ ही अब गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (Google CEO Sundar Pichai) ने एक बड़ा एलान कर दिया है. जिसके बाद से गूगल में काम करने वाले कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है. जानिए सुंदर पिचाई ने क्या कहा है..

छंटनी के बीच अब कटेगी तनखाह 

दुनियाभर में आर्थिक मंदी को लेकर कई टेक कंपनियों (Tech Company) में हालत ख़राब चल रहे है. कई कंपनियों ने अपने कंपनी खर्चे को कम करने के लिए कर्मचारियों को नौकरी तक से निकालना ही एक मात्र रास्ता चुना है. गूगल में अभी 12 हज़ार लोगों की छंटनी चल रही है. 

सैलरी के बड़े हिस्से में होगी कटौती 

वही दूसरी ओर, गूगल अपने कर्मचारियों की सैलरी (Employee Salary) के बड़े हिस्से में कटौती करने जा रहा है. हाल ही में गूगल के कर्मचारियों के साथ हुई टाउन हॉल मीटिंग में पिचाई ने ऐलान करते हुए कहा, सीनियर वाइस प्रेडिसेंट के स्तर के ऊपर पदों पर मौजूद सभी कर्मचारियों की सैलरी में बड़ी कटौती की जाएगी.

जानिए मीटिंग में क्या कहा 

सुन्दर पिचाई ने टाउन हॉल में आयोजित मीटिंग के दौरान कहा कि सीनियर वाइस प्रेजिडेंट (Senior Vice President) से ऊपर के सभी कर्मचारियों के सालाना बोनस में बड़ी कटौती की जाएगी. सीनियर लेवल पर कर्मचारियों के लिए, कंपनसेशन को कंपनी की परफॉर्मेंस से जोड़कर तय किया जाएगा. उनकी बातचीत से साफ संकेत मिल रहे है कि, वे अपनी सैलरी में कटौती करेंगे. हालांकि पिचाई ने सैलरी के कटौती वाले प्रतिशत के बारे में नहीं बताया है. जिसकी वे कटौती करेंगे और कितने लंबे समय तक वे कम सैलरी कंपनी से लेंगे.

paisa reels

कितनी है पिचाई की सैलरी 

IIFL हुरून इंडिया रिच लिस्ट 2022 के अनुसार, गूगल ने पिचाई की सैलरी 2 मिलियन डॉलर बताई गई थी. गूगल के सीईओ की नेट वर्थ 20 फीसदी गिरकर 5,300 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. गूगल का कहना है कि, वे अभी भी लिस्ट में सबसे ज्यादा अमीर प्रोफेशनल मैनेजर्स की सूची में शामिल हैं. गूगल कंपनी मुश्किल समय का सामना कर रही है. 

ये भी पढ़ें- Ashneer Grover: अशनीर और उनकी पत्नी को BharatPe से कितनी मिलती थी सैलरी, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

#Google #Layoffs #Google #CEO #Sundar #Pichai #Pay #Cut

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button