Gold Silver Rate Uodate Today 3 July Is On Lower Side For Gold Rate But Silver Shining More

Gold Silver Rate Update: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन आज सोना और चांदी (Gold- Silver Rate) के कारोबार में मिलाजुला रुख देखा जा रहा है. सोना हालांकि आज सस्ता होकर मिल रहा है पर चांदी के दाम में आज भी मजबूती देखी जा रही है. हालांकि सोने की गिरावट भी बहुत ज्यादा नहीं है पर इससे कुछ राहत तो आपको मिल सकती है.
जानें MCX पर आज सोने के लेटेस्ट दाम
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोने के रेट में 91 रुपये की कमी देखी जा रही है. एमसीएक्स पर सोना 91 रुपये या 0.16 फीसदी की तेजी के साथ 58120 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर कारोबार कर रहा है. नीचे में सोना आज 58060 रुपये तक गया था और ऊपरी दाम देखें तो गोल्ड रेट 58168 रुपये तक पहुंचे थे. सोने के ये दाम इसके अगस्त वायदा के लिए हैं.
चांदी के लेटेस्ट रेट जानें
चमकीली मेटल चांदी आज एमसीएक्स पर मामूली तेजी के साथ कारोबार कर रही है और इसमें 64 रुपये प्रति किलो की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है. हालांकि चांदी आज 70,000 रुपये प्रति किलो के ऊपर ट्रेड कर रही है जिससे इसमें और तेजी आने की उम्मीद बढ़ती दिख रही है. चांदी के दाम आज 70094 रुपये प्रति किलो पर हैं और ये इसके सितंबर वायदा के रेट्स हैं. चांदी आज नीचे में 69930 रुपये और ऊपर में 70158 रुपये प्रति किलो के रेट तक गई थी.
रिटेल बाजार में कैसे हैं सोने के दाम (चार प्रमुख मेट्रो शहरों में)
दिल्ली- 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 100 रुपये की गिरावट के साथ 59,120 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
मुंबई- 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 110 रुपये की गिरावट के साथ 58,960 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
चेन्नई- 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 60 रुपये की गिरावट के साथ 59,290 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
कोलकाता- 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 110 रुपये की गिरावट के साथ 58,960 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
ये भी पढ़ें
#Gold #Silver #Rate #Uodate #Today #July #Side #Gold #Rate #Silver #Shining