बिज़नेस

Gold Silver Rate Today Know Gold Silver Price On 31 January 2023 In India


Gold- Silver Rate: 31 जनवरी 2023 को सोना खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है. सोने-चांदी की कीमत में गिरावट देखी जा रही है. सोना लाल निशान पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी में भी गिरावट देखी गई है. सोना अपने निचले स्तर के करीब पहुंच चुका है. 

गोल्ड के रेट कहां पर हैं 

सोने की कीमत आज गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. यहां 10 ग्राम सोना 56,994 रुपये पर है. 10 ग्राम गोल्ड की कीमत में 0.11 प्रतिशत या 61 रुपये की गिरावट आई है. निचला स्तर देखा जाए तो यह 56,900 रुपये है और हाई लेवल 57,162 रुपये है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज या एमसीएक्स पर सोने की ये कीमत देखी गई. 

चांदी के दाम में भी गिरावट 

सोने के अलावा, चांदी की भी चमक फीकी रही है. मल्टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर 1 किलो चांदी के दाम 68,369 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. इसमें 220 रुपये या 0.32 फीसदी की गिरावट आई है. कमोडिटी मार्केट में चांदी की कीमत का लो लेवल 68,250 रुपये और उच्च स्तर 68,604 रुपये है. 

देश के इन शहरों में सोने चांदी की कीमत 

  • भारत की राजधानी नई दिल्ली में सोने की कीमत 52,650 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 72,400 रुपये प्रति किलो पर हैं.
  • मुंबई में गोल्ड के रेट 52,500 रुपये प्रति 10 ग्राम और सिल्वर 72,400 रुपये पर है.
  • कोलकाता में गोल्ड 52,500 रुपये प्रति 10 ग्राम और सिल्वर 72,400 रुपये पर है.
  • चेन्नई में सोना 53,500 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 74,700 रुपये प्रति किलो पर है.  

कल कैसा रहा सोना चांदी के दाम 

सोमवार को सोने की कीमत 57,280 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच चुके थे. वहीं चांदी के दाम में भी उछाल दर्ज की गई थी, जो 68661 रुपये प्रति किलो के रेट पर थे. सोमवार को सोना 57,047 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए थे, जबकि चांदी के दाम 68,589 रुपये प्रति किलो पर बंद हुए थे. हालांकि आज सोने और चांदी गिरावट के साथ खुले थे. 

paisa reels

यह भी पढ़ें

Budget 2023: बढ़ेगी टैक्स से छूट की लिमिट या फिर खाली हाथ रहेगा मिडिल क्लास?

#Gold #Silver #Rate #Today #Gold #Silver #Price #January #India

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button