Gold Silver Rate Today 7 February Are On High Level Global Demand And Wedding Season Gold Silver Coin

Gold Silver Rate: सोने और चांदी के दाम आज जोरदार बढ़त के साथ दिखाई दे रहे हैं. सोना और चांदी दोनों कीमती धातुएं उछाल के साथ कारोबार कर रही हैं. सोने के दाम में जोरदार उछाल इसलिए भी आ रहा है क्योंकि सेफ निवेश के रूप में इसकी मांग ग्लोबल मार्केट में बढ़ रही है. वहीं देश में शादियों का सीजन चल रहा है जिसके चलते गोल्ड ज्वैलरी और गोल्ड कॉइन की डिमांड में उछाल आ रहा है. चांदी की इंडस्ट्रियल डिमांड भी लगातार बढ़ती जा रही है और इसका असर भी इंटरनेशनल मार्केट से लेकर घरेलू बाजार में सोने और चांदी के दाम पर देखा जा रहा है.
सोने के ताजा दाम
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सोने के दाम 57,000 रुपये के पार निकल गए हैं. सोने में इस समय 154 रुपये या 0.27 फीसदी की उछाल के बाद 57126 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट देखे जा रहे हैं. आज सोने में 56994 रुपये तक के निचले स्तर देखे गए थे और ऊपरी स्तर में ये 57134 रुपये प्रति 10 ग्राम तक गया था. सोने के ये दाम इसके अप्रैल वायदा के लिए हैं.
चांदी की कैसी है चमक
चांदी की चमक आज फिर बढ़ी हुई नजर आ रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी में पूरे 200 रुपये का उछाल देखा जा रहा है और ये 0.30 फीसदी बढ़कर 67650 रुपये प्रति किलो पर आ गई है. चांदी में आज कारोबार की शुरुआत 67399 रुपये पर हुई थी और ये आज 67479 रुपये तक नीचे गई थी. चांदी के दाम आज 67599 रुपये प्रति किलो के ऊपरी स्तर पर गए थे.
इंटरनेशनल मार्केट में सोने के दाम
कॉमैक्स पर आज सोने के दाम देखें तो ये 1,886.60 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. सोने के दाम में आज 7.25 डॉलर प्रति औंस का उछाल देखा जा रहा है. वहीं चांदी के दाम में भी बढ़त देखी जा रही है. कॉमैक्स पर चांदी आज करीब 0.45 फीसदी की मजबूती के साथ 22.328 डॉलर प्रति औंस के रेट पर कारोबार कर रही है.
ये भी पढ़ें
Stock Market Opening: बाजार की सपाट ओपनिंग, सेंसेक्स 60500 के ऊपर तो निफ्टी 17,790 पर खुला
#Gold #Silver #Rate #Today #February #High #Level #Global #Demand #Wedding #Season #Gold #Silver #Coin