Gold Silver Rate Are Showing Mixed Trade Gold Rate Up But Silver Shine Decline

Gold Silver Rate Today: सोना और चांदी आजकल मिलाजुला ट्रेड दिखा रहे हैं और सर्राफा बाजार के जानकार इन दोनों कीमती मेटल्स की चाल को समझ नहीं पा रहे हैं. एक दिन सोने के दाम चढ़ते है तो अगले दिन इसमें गिरावट आ जाती है. वहीं चांदी भी अपनी चमक बिखेर तो रही है पर इसकी इंडस्ट्रियल डिमांड में लगातार कमी देखी जा रही है. आज के कारोबार में बुलियन मार्केट में सोना मामूली तेजी पर है तो चांदी मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. इसका अर्थ है कि ज्वैलर्स को आज ज्यादा कमाई होने की उम्मीद कम है.
कैसे हैं सोने के दाम
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना 38 रुपये की मामूली बढ़त पर है और 58447 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बना हुआ है. आज सोने में नीचे की तरफ 58407 रुपये और ऊपर की तरफ 58449 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट देखने को मिल रहे हैं. सोने के ये दाम इसके अगस्त 2023 वायदा के लिए हैं.
कहां पर हैं चांदी के दाम
एमसीएक्स पर चांदी के दाम देखे तो आज ये 69 रुपये या 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ मिल रही है. चांदी का सितंबर वायदा फिलहाल तो निवेशकों का नुकसान करा रहा है. चांदी के दाम इसके हिसाब से 70358 रुपये प्रति किलो पर हैं. चांदी के दाम नीचे में 70473 रुपये प्रति किलो तक गए थे और ऊपर में चांदी के रेट 70499 रुपये प्रति किलो तक पहुंचे थे.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कैसे हैं आज गोल्ड और सिल्वर के दाम
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमैक्स पर सोने के दाम 1,932.55 डॉलर प्रति औंस पर हैं और इसमें 1.05 डॉलर की गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है जो कि 0.05 फीसदी की गिरावट दिखा रहा है. इसके अलावा कॉमैक्स पर ही चांदी के दाम भी लाल निशान में नजर आ रहे हैं. कॉमैक्स पर चांदी आज 23.128 डॉलर प्रति औंस के रेट पर कारोबार कर रही है.
ये भी पढ़ें
#Gold #Silver #Rate #Showing #Mixed #Trade #Gold #Rate #Silver #Shine #Decline