बिज़नेस

Gold Silver Price Weekly From 30 January To 3 Feb 2023 Know Latest Weekly Price Of Sone Chandi


Gold Price Weekly RoundUp: भारत में पुराने वक्त से ही सोने चांदी में निवेश (Gold Investment Plan) को बहुत लाभकारी माना जाता है. आज भी लोन सोना खरीदना बहुत पसंद करते हैं.अगर आप भी सोने और चांदी में निवेश की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको भारतीय सर्राफा मार्केट के पूरे हफ्ते के हाल के बारे में जानकारी दे रहे हैं. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजीए (IBJA) की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक 30 जनवरी से 3 फरवरी, 2023 के बीच के बिजनेस वीक में सोने के भाव में 729 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी देखी गई है. कारोबारी सप्ताह की शुरुआत में 24 कैरेट सोने का प्राइस 57,078 रुपये पर था. वहीं हफ्ते के आखिरी दिन यह 57,788 रुपये पर था.

वहीं चांदी की बात करें तो 999 प्यूरिटी वाली चांदी की कीमत सोमवार को 68,149 रुपये थी जो बढ़कर 69,539 रुपये पर बंद हुई है. ऐसे में चांदी के भाव में 1,390 रुपये प्रति किलोग्राम का उछाल दर्ज किया गया है. ध्यान देने वाली बात ये है कि IBJA द्वारा जारी किए जाने वाले सोने-चांदी के रेट्स (Gold Silver Weekly Price) में मेकिंग चार्ज और टैक्स शामिल नहीं होता है. ऐसे में जब आप दुकान में सोना और चांदी खरीदने जाएंगे तो इसके दाम में कुछ फर्क नजर आएगा. आइए हम आपको हफ्ते के हिसाब से सोने-चांदी के भाव के बारे में जानकारी दे रहे हैं-

30 जनवरी से 3 फरवरी, 2023 के बीच सोने का भाव- (प्रति 10 ग्राम)

  • 30 जनवरी, 2023- 57,079 रुपये
  • 31 जनवरी, 2023- 56,865 रुपये
  • 01 फरवरी, 2023- 57,910 रुपये
  • 02 फरवरी, 2023- 58,882 रुपये
  • 03 फरवरी, 2023-57,788 रुपये

30 जनवरी से 3 फरवरी, 2023 के बीच चांदी का भाव- (प्रति किलोग्राम)

  • 30 जनवरी, 2023- 68,149 रुपये
  • 31 जनवरी, 2023- 67,671 रुपये
  • 01 फरवरी, 2023- 69,445 रुपये
  • 02 फरवरी, 2023- 71,576 रुपये
  • 03 फरवरी, 2023- 69,539 रुपये

सोना खरीदने से पहले जरूर चेक करें शुद्धता

सोना को एक बेहद बहुत महत्वपूर्ण कमोडिटी माना जाता है. इसकी बढ़ती कीमतों के कारण फेक ज्वेलरी मार्केट में बहुत ज्यादा बिकने लगी है. ऐसे में ISO (Indian Standard Organization)  लोगों को सोना खरीदने से पहले उसपर लगे हॉलमार्क का निशान चेक करने की सलाह देता है. इस मार्केट से आप असली और नकली सोने के बीच का फर्क कर सकते हैं. इसके साथ ही सोना खरीदते वक्त यह जरूर चेक करें कि आप 18 कैरेट, 22 कैरेट और 24 कैरेट में कौन सा गोल्ड खरीद रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

paisa reels

Petrol Diesel Price: रविवार के दिन जारी हुए पेट्रोल-डीजल के भाव? क्या आपके शहर में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, यहां जानें

#Gold #Silver #Price #Weekly #January #Feb #Latest #Weekly #Price #Sone #Chandi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button