बिज़नेस

Gold Silver Price Gold Spot Price Slashed But Surged At MCX Gold Rate Silver | Gold Silver Price: आज भी सस्ता हुआ सोना, आपके शहर में गोल्ड रेट कितने घटे


Gold Silver Price: सोने और चांदी के दाम में आज फिर तेजी देखी जा रही है. विदेशी बाजार में सोना और चांदी दोनों ही कीमती मेटल्स के दाम उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं. इंडस्ट्रियल डिमांड में चांदी बाजी मार रही है और सोने के बार-सिक्कों की मांग भी विदेशी बाजार में उछाल पर है. देश में देखा जाए तो शादियों के सीजन के चलते सर्राफा बाजार गुलजार दिखाई दे रहे हैं. सोने-चांदी में कारोबार करने वाले ज्वैलर्स को अच्छी डिमांड से फायदा मिल रहा है. 

आज एमसीएक्स पर सोने और चांदी के दाम में उछाल 

देश में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर देखें तो सोना और चांदी दोनों बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. सोना तो 56,600 रुपये के पार निकल गया है. चांदी में 66,000 रुपये से ऊपर के लेवल देखे जा रहे हैं. एमसीएक्स पर सोना 173 रुपये या 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 56670 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर कारोबार कर रहा है. सोने के ये दाम इसके अप्रैल वायदा के लिए हैं. इसके अलावा चांदी में 222 रुपये या 0.34 फीसदी की उछाल के साथ 66,366 रुपये प्रति किलो के रेट पर कारोबार चल रहा है. चांदी के ये दाम इसके मार्च वायदा के लिए हैं.

स्पॉट गोल्ड के रेट घटे हैं

आज स्पॉट गोल्ड के रेट में गिरावट आई है और ये थोड़ा सस्ता हुआ है. देश के कई शहरों में आज सोने के दाम घटे हैं तो यहां चेक करें कि आपके शहर का नाम भी इस लिस्ट में है या नहीं.

paisa reels

देश के अन्य शहरों में जानें आज सोने के दाम

गुजरात के अहमदाबाद में सोना 70 रुपये की गिरावट के साथ 57,210 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
कर्नाटक के बंग्लुरू में सोना 70  रुपये की गिरावट के साथ 57,210 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
पंजाब के चंडीगढ़ में सोना 70 रुपये की गिरावट के साथ 57,310 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में सोना 60 रुपये सस्ता होकर 58140 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
दिल्ली में सोना 70 रुपये की गिरावट के साथ 57,310 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
राजस्थान के जयपुर में सोना 70 रुपये की गिरावट के साथ 57,310 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
बिहार के पटना में सोना 70 रुपये की गिरावट के साथ 57,210 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में सोना 10 रुपये की तेजी के साथ 57,240 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
उत्तर प्रदेश के नोएडा में सोना 70 रुपये की गिरावट के साथ 57,310 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
महाराष्ट्र के मुंबई में सोना 70 रुपये की गिरावट के साथ 57,160 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.

ये भी पढ़ें

हिंडनबर्ग रिपोर्ट से हुए नुकसान को पाटने के लिए अडानी ग्रुप ने उठाया बड़ा कदम, क्या दिख रहा शेयरों पर असर-जानें

#Gold #Silver #Price #Gold #Spot #Price #Slashed #Surged #MCX #Gold #Rate #Silver #Gold #Silver #Price #आज #भ #ससत #हआ #सन #आपक #शहर #म #गलड #रट #कतन #घट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button