बिज़नेस

Gold Silver Price Before Wedding Season On 21 November 2023 In Gold Silver Hikes In MCX Check City Wise Price


Gold Silver Price on 21 November 2023: शादियों के सीजन की भारत में शुरुआत होने वाली है. ऐसे में लोग जमकर सोने की खरीदारी करते हैं. अगर आपके घर में भी शादी है और आप गोल्ड और सिल्वर की ज्वैलरी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपकी जेब पर आज बोझ बढ़ने वाला है. मंगलवार यानी 21 नवंबर 2023 को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना और चांदी दोनों हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. 

सोने की बात करें तो यह वायदा बाजार में 60,805 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला है. इसके बाद इसकी कीमत और बढ़त देखी गई है और यह कल के मुकाबले आज सुबह 380 रुपये यानी 0.63 फीसदी की जबरदस्त उछाल के साथ 61,037 रुपये प्रति ग्राम पर कारोबार कर रहा है. कल मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना 60,657 रुपये पर देखा गया था.

चांदी के दाम में आया 600 रुपये से ज्यादा का उछाल

सोने के अलावा आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी भी जबरदस्त उछाल के साथ कारोबार कर रही है. चांदी 72,644 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर खुली थी. इसके बाद इसकी कीमत और तेजी देखी गई है और यह कल के मुकाबले फिलहाल 617 रुपये यानी 0.85 फीसदी तेजी के साथ 73,261 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया है. सोमवार को चांदी 72,644 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर बंद हुई थी.

प्रमुख शहरों में गोल्ड-सिल्वर के रेट (21 नवंबर, 2023)-

  • दिल्ली- 24 कैरेट गोल्ड 62,170 रुपये प्रति 10 ग्राम, सिल्वर 76,400 रुपये प्रति किलोग्राम
  • चेन्नई- 24 कैरेट गोल्ड 62,510 रुपये प्रति 10 ग्राम, सिल्वर 79,400 रुपये प्रति किलोग्राम
  • मुंबई- 24 कैरेट गोल्ड 62,020 रुपये प्रति 10 ग्राम, सिल्वर 76,400 रुपये प्रति किलोग्राम
  • कोलकाता- 24 कैरेट गोल्ड 62,020 रुपये प्रति 10 ग्राम, सिल्वर 76,400 रुपये प्रति किलोग्राम
  • गाजियाबाद- 24 कैरेट गोल्ड 61,2,170 रुपये प्रति 10 ग्राम, सिल्वर 76,400 रुपये प्रति किलोग्राम  
  • पटना- 24 कैरेट गोल्ड 62,070 रुपये प्रति 10 ग्राम, सिल्वर 76,400 रुपये प्रति किलोग्राम
  • लखनऊ- 24 कैरेट गोल्ड 62,170 रुपये प्रति 10 ग्राम, सिल्वर 76,400 रुपये प्रति किलोग्राम
  • इंदौर- 24 कैरेट गोल्ड 62,070 रुपये प्रति 10 ग्राम, सिल्वर 76,400 रुपये प्रति किलोग्राम
  • जयपुर- 24 कैरेट गोल्ड 62,170 रुपये प्रति 10 ग्राम, सिल्वर 76,400 रुपये प्रति किलोग्राम
  • नोएडा- 24 कैरेट गोल्ड 62,170 रुपये प्रति 10 ग्राम, सिल्वर 76,500 रुपये प्रति किलोग्राम
  • पुणे- 24 कैरेट गोल्ड 62,020 रुपये प्रति 10 ग्राम, सिल्वर 76,400 रुपये प्रति किलोग्राम
  • कानपुर- 24 कैरेट गोल्ड 62,170 रुपये प्रति 10 ग्राम, सिल्वर 76,400 रुपये प्रति किलोग्राम

अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्या है सोने-चांदी का हाल?

भारतीय बाजारों की तहत आज अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोने-चांदी की कीमत में तेजी देखी जा रही है. मेटल रिपोर्ट के अनुसार सोना आज इंटरनेशनल बाजार में 0.67 फीसदी की तेजी के साथ 1,990.80 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर बना हुआ है. वहीं चांदी भी उछाल जारी है और यह कल के मुकाबले 0.65 फीसदी तेजी के साथ 23.770 डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ है. 

ये भी पढ़ें-

Employment: रोजगार के मोर्चे पर मिली अच्छी खबर! सितंबर में बढ़ी नौकरियां, EPFO से जुड़े इतने नए सदस्य

#Gold #Silver #Price #Wedding #Season #November #Gold #Silver #Hikes #MCX #Check #City #Wise #Price

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button