बिज़नेस

Gold Price Today Are Declining Today Due To Some Relief In Global Demand Coming Down

[ad_1]

Gold Silver Price: घरेलू कमोडिटी मार्केट में आज कीमती मेटल्स के दाम में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. जहां सोना लगातार चढ़ने के बाद आज गिरावट के दायरे में है वहीं चांदी में आज भी तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा है. इसी के साथ सोने के दाम में लगातार देखा जा रहा उछाल का सिलसिला आज कुछ थमा है. हालांकि चांदी के दाम में तो आज भी ऊपरी दायरे में ही कारोबार हो रहा है. वायदा बाजार में सोना कुछ ही सस्ता हुआ है पर रिटेल बाजार में सोना 1110 रुपये तक सस्ता हो चुका है. आज के दाम में ये बड़ी गिरावट आपको सोने की खरीदारी का मौका दे रही है.

MCX पर सोने के क्या हैं दाम

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना सस्ता हुआ है और ये 58537 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. सोने में 42 रुपये की गिरावट दर्ज की जा रही है. इसके दाम में आज 58505 रुपये के निचले स्तर और 58648 रुपये के ऊपरी स्तर देखे गए हैं. सोने के ये दाम इसके अप्रैल वायदा के लिए हैं.

MCX पर चांदी के दाम कितने पर हैं

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी 166 रुपये या 0.24 फीसदी की तेजी के साथ 68560 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही है. इसमें आज 68539 रुपये के निचले स्तर और 68671 रुपये प्रति किलो तक के ऊपरी स्तर देखे गए हैं. चांदी के ये दाम इसके मई वायदा के लिए हैं.

देश के 10 प्रमुख महानगरों में सोने के दाम (24 कैरेट शुद्धता वाला)

अहमदाबाद में सोना 870 रुपये की गिरावट के साथ 59,180 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है.

paisa reels

बंग्लुरू में सोना 870 रुपये की गिरावट के साथ 59,180 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है.

चंडीगढ़ में सोना 870 रुपये की गिरावट के साथ 59,280 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है.

चेन्नई में सोना 1110 रुपये की गिरावट के साथ 59,670 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है.

दिल्ली में सोना 870 रुपये की गिरावट के साथ 59,280 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है.

गाजियाबाद में सोना 870 रुपये की गिरावट के साथ 59,280 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है.

हैदराबाद में सोना 870 रुपये की गिरावट के साथ 59,130 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है.

कोलकाता में सोना 870 रुपये की गिरावट के साथ 59,130 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है.

लखनऊ में सोना 870 रुपये की गिरावट के साथ 59,280 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है.

मुंबई में सोना 870 रुपये की गिरावट के साथ 59,130 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है.

ये भी पढ़ें

Adani Stocks: बाजार की तेजी के साथ अडानी शेयर भी भागे, इन दो शेयरों में अपर सर्किट के साथ हो रहा कारोबार

#Gold #Price #Today #Declining #Today #Due #Relief #Global #Demand #Coming

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button