बिज़नेस

Gold Price Today 9 Feb Know Latest Futures Price Of Gold Silver Rates On MCX


Gold Silver Rate on 09 February 2023: पिछले कुछ दिनों में सोने-चांदी के भाव (Gold Silver Price) में बढ़त के बाद कल इसके भाव में कमी देखी गई थी. गुरुवार की बात करें तो आज भी वायदा बाजार में सोने और चांदी दोनों लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. इस गिरावट के बाद भी 24 कैरेट सोना आज भी 57,000 प्रति 10 ग्राम से ऊपर कारोबार कर रहा है. मार्केट खुलने के साथ ही सोना 57,220 रुपये पर खुला था. इसके बाद इसके भाव में कमी देखी गई और सुबह 10:30 बजे तक यह 57,170 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. कल गोल्ड 57,215 पर बंद हुआ था.

चांदी का क्या है रेट?

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में आज चांदी की बात की जाए तो इसके भाव में भी आज हल्की नरमी देखी जा रही है. आज चांदी 67,619 रुपये प्रति किलोग्राम के साथ खुला था. सुबह 10:30 बजे तक चांदी 57,170 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है. ऐसे में आज सोने और चांदी दोनों की ही भाव में इंटरनेशनल मार्केट की तेजी का असर नहीं दिख रहा है.

ग्लोबल बाजार में सोने-चांदी के दाम

paisa reels

अंतरराष्ट्रीय मार्केट आज सोना-चांदी दोनों ही हरे निशान पर कारोबार कर रहा है. कॉमैक्स पर गोल्ड फ्यूचर्स 1,890.70 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है और इसमें 0.31 फीसदी की बढ़त दर्ज की जा रही है. वहीं चांदी के दाम की बात करें तो ये पूरे 1.10 फीसदी की उछाल के साथ बनी हुई है.  कॉमैक्स पर आज सिल्वर फ्यूचर्स में 22.42  डॉलर प्रति औंस का रेट देखा जा रहा है. वहीं IBJA की बात करें तो 24 कैरेट सोने का रेट 57,538 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं 995 शुद्धता का सोना 57,308 प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है. वहीं चांदी की बात करें तो कल यह 67,516 रुपये प्रति किलोग्राम पर था. 

ये भी पढ़ें-

Home Loan: लगातार रेपो रेट में इजाफे के बाद क्या होम लोन को Prepay करना है बेहतर ऑप्शन? यहां समझें

#Gold #Price #Today #Feb #Latest #Futures #Price #Gold #Silver #Rates #MCX

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button