Gold Price Know Latest Price Of Gold Silver Price On 16 February 2023

Gold Silver Rate on 16 February 2023: जनवरी, 2023 में सोने की कीमत रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गई थी. महीने के अंत तक सोना 58,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. मगर फरवरी महीने की शुरुआत के साथ ही इसके प्राइस में नरमी दिखने लगी थी. गुरुवार के दिन सोना पिछले महीने की रिकॉर्ड लेवल 58,800 रुपये से 2,700 रुपये से कम था. पिछले महीने सोना 58,800 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया था. वहीं आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर मार्केट खुलने के साथ ही सोना हल्की तेजी के साथ 56,258 रुपये प्रति 10 ग्राम (Gold MCX Price) पर पर कारोबार कर रहा था. वहीं सुबह 11:30 बजे सोने में हल्की गिरावट देखी गई और यह 56,166 रुपये पर कारोबार करता देखा गया. कल सोना 56,126 रुपये पर बंद हुआ था. ऐसे में कल के मुकाबले सोना आज हल्की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.
आज चांदी का क्या है हाल?
वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी (Silver MCX Price) में भी हल्की बढ़त दर्ज की जा रही है. बाजार खुलने के साथ ही चांदी 65,651 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था. सुबह 11:30 बजे तक चांदी के प्राइस में हल्की तेजी देखी गई थी और यह 65,630 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वहीं कल यह 65,421 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
इंटरनेशनल मार्केट में क्या है सोने-चांदी का भाव?
आज इंटरनेशनल मार्केट में सोना और चांदी दोनों लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. सोने में जहां 1.08 फीसदी की गिरावट के साथ 1,845.30 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी भी आज गिरावट के साथ कारोबार कर रहा हैं. सिल्वर के प्राइस में आज 1.38 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है और यह 21.572 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है.
कैसा रहा सर्राफा मार्केट का हाल?
सर्राफा मार्केट के बारे में बात करें तो कल यानी बुधवार दिन दिन दिल्ली के सर्राफा बाजार (Gold Silver Price) में सोना के भाव में 475 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई थी और यह 56,345 रुपये पर कल था. वहीं चांदी की कीमत में कल 195 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट दर्ज की गई है और यह 65,925 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था.
ये भी पढ़ें-
No Income Tax: इस राज्य के लोगों को 1 रुपये भी नहीं देना पड़ता है इनकम टैक्स! जानिए क्या है कारण
#Gold #Price #Latest #Price #Gold #Silver #Price #February