बिज़नेस

Gold And Silver Prices Are Reduced Today And You Can Get It On Very Cheap Rate


Gold Silver Rate: सोने और चांदी (Gold & Silver Rate) की खरीदारी करने के लिए आपको आज ज्यादा खर्च नहीं करना पड़ेगा क्योंकि इनके दाम में गिरावट देखी जा रही है. सोना और चांदी दोनों कीमती मेटल्स ही लाल दायरे में कारोबार कर रही हैं. सोने के ग्लोबल दाम में भी गिरावट आई है और चांदी का ग्लोबल दाम भी नीचे आया है.

MCX पर सोने के दाम

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने के दाम आज बड़ी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं और सोना 400 रुपये से ज्यादा सस्ता हुआ है. आज के सोने के दाम में कल के मुकाबले 401 रुपये की गिरावट के साथ  56349 पर कारोबार कर रहे हैं. सोना 0.71 फीसदी की गिरावट के साथ 56350 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर कारोबार कर रहा है.

एमसीएक्स पर चांदी के दाम

एमसीएक्स पर चांदी के भी दाम आज गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. चांदी के ये दाम इसके मार्च वायदा के लिए हैं. चांदी के दाम में आज 452 रुपये प्रति किलो के साथ कारोबार हो रहा है. चांदी आज 65799 रुपये प्रति किलो के रेट पर कारोबार कर रही है. चांदी में 0.68 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. 

जानें ग्लोबल बाजार में सोने के दाम

ग्लोबल बाजार में सोने के दाम देखें जाएं तो ये आज गिरावट के साथ ही कारोबार कर रही है. कॉमैक्स पर सोना आज 1,852.85 डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ है और ये दाम अप्रैल फ्यूचर्स के लिए हैं. सोने में आज 12.55 डॉलर या 0.67 फीसदी की गिरावट पर कारोबार देखा जा रहा है.

paisa reels

ग्लोबल बाजार में चांदी के दाम

ग्लोबल बाजार में चांदी के दाम देखें तो ये 21.698 डॉलर प्रति औंस पर बनी हुई है. इसमें 0.175 डॉलर प्रति औंस की गिरावट देखी गई है और ये 0.80 फीसदी टूटी है.

ये भी पढ़ें

JioMart ने बंद की अपनी क्विक डिलीवरी सर्विस ‘Express’, जानें क्यों किया कंपनी ने ये फैसला- रिपोर्ट

#Gold #Silver #Prices #Reduced #Today #Cheap #Rate

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button