भारत

Goa CM Pramod Sawant Says Chhatrapati Shivaji Maharaj Renovated Saptakoteshwar Temple Destroyed By The Portuguese | ‘पुर्तगालियों के गिराए सप्तकोटेश्वर मंदिर का जीर्णोद्धार’, गोवा के सीएम बोले

[ad_1]

Saptkoteshwar Temple: गोवा में प्रमोद सावंत की सरकार राज्य के प्रचीन और ऐतिहासिक मंदिरों के जीर्णोद्धार को लेकर सक्रिय नजर आ रही है. सरकार इस तरह के मंदिरों को सर्वे करा रही है जिनको पुर्तगालियों ने नष्ट कर दिया था. ऐसे ही एक 350 साल पुराने सप्तकोटेश्वर मंदिर के जीर्णोद्धार के बाद सावंत सरकार ने शनिवार (11 फरवरी) को मंदिर का एक बार फिर उद्घाटन किया. सरकार के इस काम की पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने भी सराहना की थी. इसी क्रम में गोवा के सीएम प्रमोद सावंत की भी प्रतिक्रिया आई है.

उन्होंने कहा है कि छत्रपति शिवाजी महाराज ने पुर्तगालियों द्वारा नष्ट किए गए सप्तकोटेश्वर मंदिर का जीर्णोद्धार कराया. उसी मंदिर का फिर से जीर्णोद्धार किया गया है और आज उसका उद्घाटन किया गया. यह हमारे लिए गर्व की बात है. बीजेपी सरकार ने साल 2019 में जीर्णोद्धार की प्रक्रिया शुरू की थी, उसके बाद तत्कालीन पुरातत्व मंत्री विजय सरदेसाई ने पहल की थी.

पीएम मोदी और अमित शाह की बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऐतिहासिक श्री सप्तकोटेश्वर मंदिर के जीर्णोद्धार पर गोवा सरकार को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि इससे युवाओं का आध्यात्मिक परंपराओं से जुड़ाव मजबूत होगा और राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को एक ट्वीट करके कहा, ‘पुनर्निर्मित श्री सप्तकोटेश्वर देवस्थान, नरवे, बिचोलिम हमारे युवाओं को हमारी आध्यात्मिक परंपराओं से जोड़ेगा. इससे गोवा में पर्यटन को और बढ़ावा मिलेगा.’

साथ ही केंद्रीय मंत्री शाह ने भी गोवा सरकार को जीर्णोद्धार के बाद ऐतिहासिक मंदिर को फिर से खोलने पर बधाई दी. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा ‘कई आक्रमणकारियों के हमला किए जाने के बाद, छत्रपति शिवाजी महाराज ने मंदिर का पुनर्निर्माण किया था. अब एक प्रमुख तीर्थ स्थल के रूप में, यह पूरे भारत से पर्यटकों को आकर्षित करेगा.’

प्रमोद सावंत ने भी जताया आभार

पीएम मोदी की बधाई के बाद उनकी पोस्ट पर राज्य के सीएम प्रमोद सावंत ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि पीएम नरेंद्र मोदी जी आपके निरंतर समर्थन के साथ इस अमृत काल में गोवा राज्य में पर्यटन को और बढ़ावा देने के लिए सांस्कृतिक और आध्यात्मिक स्थलों को बढ़ावा देने और विकसित करने की दिशा में काम कर रहा है.’

ये भी पढ़ें: Goa Carnival 2023: गोवा जाने की सोच रहे हैं तो इस दिन का लीजिए टिकट, शुरू होने जा रहा है इतने दिनों का फेस्टिवल

#Goa #Pramod #Sawant #Chhatrapati #Shivaji #Maharaj #Renovated #Saptakoteshwar #Temple #Destroyed #Portuguese #परतगलय #क #गरए #सपतकटशवर #मदर #क #जरणदधर #गव #क #सएम #बल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button