बिज़नेस

Gautam Adani Entered In Defence Sector By Joint Venture With Armaco JSC Know Details


Gautam Adani in Defence Sector: एशिया के सबसे अमीर अरबपति गौतम अडानी एक और सेक्टर में कदम रखने जा रहे हैं. अडानी इंटरप्राइजेज ने डिफेंस बिजनेस में हाथ आजमाने के लिए बुलगेरियन आर्मको JSC के साथ संयुक्त उद्यम की एक डील की है. अडानी ग्रुप ने कहा गया कि सब्सिडरी कंपनी आज्ञेय सिस्टम्स लिमिटेड (ASL) ने अर्माको जेएससी के साथ 56:44 के रेशियो में डील की है. 

अडानी ग्रुप ने कहा कि जहां एएसएल के पास 56 प्रतिशत हिस्सेदारी है, वहीं अर्माको जेएससी के पास शेष 44 प्रतिशत हिस्सेदारी है. रेगुलेटरिंग फाइलिंग में अडानी इंटरप्राइजेज ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत मिशन के तहत कंपनी भारतीय सेनाओं के लिए कई तरह के उत्पादी और पार्ट तैयार करेगी और देश को आत्मनिर्भर मिशन की ओर बढ़ाएगी. 

गौतम अडानी ने 10 रुपये पर खरीदे शेयर 

कंपनी की ओर से शेयर किए गए डाक्यूमेंट के मुताबिक, अडानी इंटरप्राइजेज ने इसमें 5600 इक्विटी शेयर 10 रुपये प्रति शेयर पर खरीदे हैं. कारोबार संयुक्त उद्यम में संचालित किया जाएगा. एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, कंपनी गुजरात में रजिस्टर्ड है और अहमदाबाद में इसका कारोबार है. अब ये कंपनी अडानी ग्रुप के साथ मिलकर कारोबार करेगी. 

सबसे बड़ा एफपीओ लेकर आ रहे गौतम अडानी

दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी के स्वामित्व वाली अडानी इंटरप्राइजेज इस महीने के अंत में फॉलो-ऑन ऑफर के जरिए 2.5 अरब डॉलर जुटाने के लिए तैयार है. हालांकि इसके अभी तक तारीख सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह एफपीओ बजट से पहले आ सकता है. ये देश का सबसे बड़ा एफपीओ होगा. 

paisa reels

डिफेंस में इन लोगों से होगी टक्कर 

डिफेंस सेक्टर में गौतम अडानी से पहले कई ग्रुप एंट्री ले चुका है, जिसमें टाटा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारत फोर्ज और अन्य जैसी कंपनियों में इस सेक्टर में कदम रखा है. ऐसे में गौतम अडानी की टक्कर इन ग्रुपों से हो सकती है. 

यह भी पढ़ें

Market Capitalization: सेंसेक्स की टॉप 10 में चार कंपनियों का मार्केट कैप बढ़ा, जानें किन 6 को हुआ नुकसान

#Gautam #Adani #Entered #Defence #Sector #Joint #Venture #Armaco #JSC #Details

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button