दुनिया

Former PAk PM Imran Khan Praised India Foreign Policy, Said- Modi Govt Bought Oil From Russia Even During Ukraine War | Imran Khan: पाक के पूर्व PM इमरान खान ने भारत की विदेश नीति को सराहा, कहा


Pakistan Vs India Foreign Policy: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) अमेरिका और भारत को लेकर अपने तेवर बदलते दिख रहे हैं. कल उन्होंने खुद को अमेरिका विरोधी मानने से इनकार किया था और अब भारतीय विदेश नीति (India Foreign Policy) की भी तारीफ की है.

इमरान खान ने कहा है​ कि पिछले साल जब रूस ने यूक्रेन पर हमला किया तो भी भारत ने उससे सस्ता तेल खरीदना जारी रखा. लेकिन हम (पाकिस्तान) ऐसा नहीं कर पाए. इसके बाद इमरान ने आगे उसकी वजह भी बताई, उन्होंने कहा कि तब हमारे आर्मी चीफ (जनरल बाजवा) ने मामला बिगाड़ दिया था.

इमरान खान भारत की स्वतंत्र विदेश नीति की पहले भी तारीफ कर चुके हैं. इस बार इमरान खान की अपने ही दोस्त रहे पाकिस्तानी आर्मी के पूर्व चीफ जनरल बाजवा से दुश्मनी हो गई है, ये दोनों एक-दूजे पर आरोप लगा रहे हैं. इमरान खान ने बाजवा को निशाने पर लेते हुए कहा कि पिछले साल जब मैंने मॉस्को में पुतिन से भारत की तरह सस्ते क्रूड ऑयल की डील फाइनल कर ली थी, तो बाजवा ने यूक्रेन पर हमले की निंदा कर दी और मामला बिगड़ गया.

पूर्व पाक पीएम ने कहा- मैं एंटी अमेरिका नहीं हूं

इससे पहले इमरान ने वॉयस ऑफ अमेरिका इंग्लिश के साथ एक इंटरव्यू में अमेरिका को लेकर भी अपनी राय बदल ली थी. इमरान खान ने अमेरिका विरोध पर यू-टर्न लेते हुए कहा था कि वो एंटी-अमेरिका नहीं हैं. इमरान ने शनिवार को दावा किया कि जनरल बाजवा ने अमेरिकियों को कहा था कि वो एंटी-अमेरिका हैं. इसी तरह इमरान ने एक और सवाल के जवाब में कहा, “अमेरिका से एक सायफर (Cipher) आया था. उसे हमारे एम्बेसेडर ने वॉशिंगटन से भेजा था, लेकिन मामला कुछ और था. यहां बैठा आर्मी किंग मुझे हटाने की साजिश रच चुका था.” इस बयान में इमरान ने बाजवा पर निशाना साधा.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में कैसे इमरान के सबसे करीबी बाजवा ही बन गए उनके दुश्मन?

#PAk #Imran #Khan #Praised #India #Foreign #Policy #Modi #Govt #Bought #Oil #Russia #Ukraine #War #Imran #Khan #पक #क #परव #इमरन #खन #न #भरत #क #वदश #नत #क #सरह #कह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button