Fixed Deposit Rates After Kotak Mahindra Bank Axis Bank Hikes FD Rates Below 2 Crore FD Rates

Fixed Deposit Rates: रिजर्व बैंक ने पिछले साल मई के बाद से अब तक कुल 6 बार अपनी ब्याज दरों में इजाफा किया है. इस बढ़ोतरी के बाद रेपो रेट 4.00 फीसदी से बढ़कर 6.50 फीसदी तक पहुंच गया है. फरवरी, 2023 में एक बार फिर आरबीआई ने रेपो रेट (RBI Repo Rate) में 25 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है. इस इजाफे के बाद से ही लगातार कई बैंक अपने एफडी (FD Rates Hike) और लोन के की ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर रहे हैं. गुरुवार को कोटक महिंद्रा के एफडी रेट्स में इजाफे के बाद अब एक और बड़े प्राइवेट बैंक ने अपनी 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी की ब्याज दरों में इजाफा किया है. यह बैंक है एक्सिस बैंक (Axis Bank FD Rates).
एक्सिस बैंक ने 2 करोड़ से कम की FD पर बढ़ाया ब्याज दर-
एक्सिस बैंक ने शनिवार 10 फरवरी, 2023 को ऐलान किया कि वह अपनी 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर 25 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी कर रहा है. नई दरें 11 फरवरी से लागू हो चुकी हैं. इस इजाफे के बाद बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 3.50 फीसदी से लेकर 7.00 फीसदी तक ब्याज दर सामान्य नागरिकों को ऑफर कर रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन की बात करें तो बैंक उन्हें 3.50 फीसदी से लेकर 7.75 फीसदी तक ब्याज दर 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर ऑफर कर रहा है. आइए जानते हैं अलग-अलग अवधि पर मिलने वाली ब्याज दर के बारे में.
एक्सिस बैंक के नये रेट्स यहां जानें-
बैंक सामान्य नागरिकों को 7 से 45 दिन की एफडी पर 3.50 फीसदी रिटर्न दे रहा है. वहीं 46 दिन से 60 दिन की एफडी पर 4.00 फीसदी ब्याज दर मिल रहा है. वहीं 61 दिने से लेकर 3 महीने तक की एफडी पर 4.50 फीसदी, 3 से 6 महीने तक की एफडी पर 4.75 फीसदी ब्याज दर, 6 महीने से 9 महीने तक की एफडी पर 5.75 फीसदी ब्याज दर मिल रहा है. 9 महीने से लेकर 1 साल तक की एफडी पर 6.00 फीसदी ब्याज दर मिल रहा है. वहीं 1 साल से 1 साल 24 दिन की एफडी पर एक्सिस बैंक 6.75 फीसदी, 1 साल 25 दिन से लेकर 13 महीने तक की एफडी पर 7.10 फीसदी, 13 महीने से 2 साल तक की एफडी पर बैंक 6.75 फीसदी, 2 से 30 महीने तक की एफडी पर 7.26 फीसदी और 3 से 10 साल तक की एफडी पर बैंक 7.00 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है.
कोटक महिंद्रा बैंक ने भी बढ़ाई थी दरें-
एक्सिस बैंक से पहले प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंक कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank FD Rates) ने भी अपनी ब्याज दरों में इजाफा किया था. बैंक की नई दरें 10 फरवरी, 2022 से लागू हो चुकी हैं. कोटक महिंद्रा बैंक ने भी एफडी रेट्स पर 25 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है. इस इजाफे के बाद बैंक सामान्य नागरिकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर अब 2.75 फीसदी से लेकर 6.20 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं बैंक अधिकतम 7.10 फीसदी की ब्याज दर 390 दिन से लेकर 2 साल तक की एफडी पर ऑफर कर रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन को बैंक 3.25 फीसदी से लेकर से लेकर 6.70 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है.
ये भी पढ़ें-
#Fixed #Deposit #Rates #Kotak #Mahindra #Bank #Axis #Bank #Hikes #Rates #Crore #Rates