बिज़नेस

Fixed Deposit Interest Rates Latest News SBI, PNB, Kotak Mahindra Bank, DCB Bank


Fixed Deposit Interest Rates Latest News: अगर आप अपने मेहनत का पैसा कही निवेश करना चाहते है. तो आपके पास सबसे अच्छा विकल्प बैंक में निवेश करने का है. बैंक में कई तरह के निवेश होते है, इसमें सबसे पॉपुलर इन्वेस्ट फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) है. इसमें इन्वेस्ट करने के साथ आपको कुछ समय में शानदार मुनाफा होता है. साथ ही आपका पैसा डूबने का कोई खतरा नहीं है. फरवरी में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI Bank) ने अपनी मौद्रिक नीति बैठक में रेपो दर (Repo Rate) में 25 बेसिक अंकों की बढ़ोतरी की थी, जिसके बाद यह दर 6.50 फीसदी तक पहुंच गई है. इस बढ़ोतरी के तुरंत बाद देश की कई बड़ी बैंकों ने अपनी एफडी पर ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है. जानिए RBI की इस बढ़ोतरी के बाद किन बैंकों ने अपनी FD पर मिलने वाली ब्याज दर को कितना बढ़ा दिया है.

भारतीय स्टेट बैंक 

देश की सबसे बड़ी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI Bank) ने अपनी कई फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (Fixed Deposit Scheme) पर ब्याज दरों में 25 अंकों (bps) तक की वृद्धि की है. एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार, एफडी की ब्याज दरों में 5 से 25 आधार अंकों की बढ़ोतरी की गई है. नई एफडी ब्याज दरें 15 फरवरी, 2023 से प्रभावी हो गई है. 2 करोड़ रुपये तक की FD पर बढ़ी हुई ब्याज दरें लागू होगी. 

पंजाब नेशनल बैंक 

पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने अपनी चुनिंदा फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में 30 अंकों (bps) तक का इजाफा कर दिया है. नई ब्याज दरें 2 करोड़ रुपये से कम की FD पर लागू होंगी. जिसके बाद अब आपको इस बैंक में FD जमा करने पर 7.25 फीसदी की ब्याज दर का लाभ मिल सकेगा. पीएनबी की वेबसाइट के अनुसार, एफडी पर बढ़ी हुई ब्याज दरें 20 फरवरी, 2023 से प्रभावी हो गई है. 

एक्सिस बैंक 

देश के प्राइवेट सेक्टर की एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने 2 करोड़ रुपये से कम की राशि पर FD ब्याज दर में बदलाव किया है. बैंक में अब 7.26 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 8.01 फीसदी की FD पर ब्याज दर का लाभ दिया जा है. साथ ही प्रभावी रेट 11 फरवरी, 2023 से लागू हो गई है. 

paisa reels

कोटक महिंद्रा बैंक 

कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने भी फिक्स्ड डिपॉजिट पर अपनी ब्याज दरें बढ़ा दी है. FD की ब्याज दरों में इजाफे के बाद ये ग्राहकों के लिए काफी आकर्षक का केंद्र बन गई है. इस वृद्धि के साथ, बैंक अब FD पर सामान्य नागरिकों को 7.2 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7.7 प्रतिशत की ब्याज दरों की पेशकश करता है.

फेडरल बैंक 

फेडरल बैंक (Federal Bank) ने हाल ही में 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है. फेडरल बैंक की उच्चतम ब्याज दर आम जनता के लिए 7.25 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.75 प्रतिशत हो गई है. ये नई ब्याज दरें 17 फरवरी, 2023 से लागू हो गई है. 

डीसीबी बैंक 

डीसीबी बैंक (DCB Bank) अपने ग्राहको के लिए 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.85 फीसदी तक की ब्याज दर का लाभ दिया जा रहा है. वही फिक्स्ड डिपॉजिट पर वरिष्ठ नागरिकों को 8.10 फीसदी की ब्याज दर का लाभ दिया जा रहा है. ये नई दरें बैंक ने 16 फरवरी, 2023 से लागू कर दी है. 

इंडसइंड बैंक 

इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) ने 2 करोड़ रुपए से कम बैलेंस वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर बढ़ा दी है. बढ़ोतरी के साथ, नियमित जमाकर्ता अब ब्याज में 7.5 फीसदी तक कमा सकते हैं, जबकि वरिष्ठ नागरिक 8.25 फीसदी तक कमा सकते हैं. बैंक की वेबसाइट के अनुसार, उच्च दरें 16 फरवरी, 2023 से प्रभावी हो गई हैं.

बैंक ऑफ महाराष्ट्र 

बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) ने अपने ग्राहकों को 2 करोड़ रुपये तक की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 6.25 फीसदी की ब्याज दर का लाभ दे रही है. इसके अलावा, बैंक ने 200- दिन और 400-दिन के साथ दो विशेष अवधि जारी की है, जिसमे क्रमशः 7 फीसदी और 6.75 फीसदी के ब्याज दर दी जा रही है. ये नई रेट 14 फरवरी, 2023 से प्रभावी हो गई है. 

ये भी पढ़ें

RBI Rules: अगर कटे-फटे नोट बदलने से आपको बैंक मना कर दें, तो क्या करना होगा, जानिए RBI का नियम

#Fixed #Deposit #Interest #Rates #Latest #News #SBI #PNB #Kotak #Mahindra #Bank #DCB #Bank

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button