बिज़नेस

Financial Rules From 1st February 2023 Know These Financial Rules Changed From 1 Feb 2023 Know Details


New Rules from February 2023: आज से साल के दूसरे महीने यानी फरवरी की शुरुआत हो चुकी है. फरवरी के महीने के साथ ही कई वित्तीय नियमों (Financial Rules Changed From 1 Feb 2023) में बदलाव हुआ है. इसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ा है. आज 1 फरवरी को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट (Budget 2023)  पेश करने वाली हैं. वित्त मंत्री सुबह 11 बजे संसद में अपना बजट भाषण देंगी. केंद्रीय बजट (Union Budget 2023) के कारण आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है. आज हम आपको बताते हैं कि महीने बदलने के साथ कौन से वित्तीय नियमों में बदलाव आया है. आइए जानते हैं इस बारे में-

1. क्रेडिट कार्ड के नियम में हो रहा बदलाव

अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) के क्रेडिट कार्ड (Credit Card) धारक हैं तो यह खबर आपके काम की है. BOB ने अपने क्रेडिट कार्ड के नियमों में बड़ा बदलाव किया है. अगर आप बैंक के क्रेडिट कार्ड से रेट पेमेंट करते हैं तो ऐसे में आपको 1 फीसदी का फीस बैंक को देना होगा. ऐसे में आपको रेट पेमेंट पर एक्स्ट्रा शुल्क देना पड़ेगा. यह नियम 1 फरवरी, 2023 यानी आज से लागू हो चुका है.

2. आम बजट होगा पेश

paisa reels

आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अपना बजट पेश करेंगी. इस बजट से टैक्सपेयर्स, व्यापारी वर्ग आदि सभी क्षेत्रों के जुड़े लोगों को काफी उम्मीदें हैं. आम लोगों को उम्मीद है कि सरकार इस बजट के जरिए देश में महंगाई को कम करने के लिए कुछ जरूरी कदम उठाएगी. बजट सुबह 11 बजे पेश किया जाएगा.

3. टाटा मोटर्स की गाड़ी हुई महंगी

भारत की बड़ी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (TATA Motors) ने अपने पैसेंजर व्हीकल्स के प्राइस में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. कंपनी ने पेट्रोल और डीजल दोनों तरह की गाड़ियों के दाम 1.2 फीसदी तक की बढ़ोतरी का फैसला किया है. नई दरें आज से लागू हो चुकी हैं. ऐसे में टाटा की कार खरीदने के लिए आपको ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी.

4. नोएडा में गाड़ी चलाने वालों के लिए जरूरी खबर!

अगर आप नोएडा (Noida) और ग्रेटर नोएडा (Greater Noida)  में रहते हैं तो जान लें कि नोएडा प्रशासन ने स्क्रैपेज पॉलिसी के तहत पुरानी गाड़ी चलाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. 1 फरवरी, 2023 से आप शहर में 15 साल पुरानी पेट्रोल की गाड़ी और 10 साल पुरानी डीजल की गाड़ियां नहीं चला पाएंगे. अगर कोई ऐसा करते पकड़ा जाता है तो उस पर तगड़ा जुर्माना लगाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-

LPG Price: बजट 2023 के ठीक पहले जारी हुआ एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतें, जानिए क्या भाव

#Financial #Rules #1st #February #Financial #Rules #Changed #Feb #Details

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button