मनोरंजन

Filmmaker kamal amrohi got marriage secretly with tragedy queen meena kumari Pain Full Love Story


नई दिल्ली: Kamal Amrohi Meena Kumari Relationship: मीना कुमारी और कमाल अमरोही ने सीक्रेट शादी की थी. लेकिन कहा जाता है कि इस शादी में मीना कुमारी बहुत ज्यादा खुश नहीं थीं. कमाल फिल्ममेकर होने के साथ-साथ एक उम्दा लेखक भी थे. चार दशक में महज चार ही फिल्में बनाईं. अपनी फिल्मों के अलावा कमाल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते थे.

खासतौर पर मीना कुमारी संग अपनी उनकी प्रेमकहानी को तो अक्सर चर्चा का विषय होती थी. पहले वो इस लव स्टोरी में मेड फॉर इच अदर बने और फिर दोनों की राहे जुदा हो गई. रिपोर्ट्स की मानें तो एक इवेंट में उन्होंने सिर्फ इस बात पर महफिल छोड़ दी थी उन्हें मीना कुमारी का पति कहकर मिलवाया गया था. हिंदी सिनेमा के मास्टर कहे जाने वाले फिल्ममेकर कमाल अमरोही ने अपने करियर में पाकीजा, महल, रजिया सुल्तान और दायरा जैसी महज 4 फिल्मों पर काम किया.

रिलीज के 20 साल बाद प्राण ने देखी थी ‘जंजीर’, तुरंत किया अमिताभ बच्चन को फोन, कर डाली बड़ी भविष्यवाणी

बनाई पहली हॉरर फिल्म
बचपन से ही कमाल अमरोही काफी अच्छा लिखते थे. लाहौर घरवालों की मर्जी के खिलाफ गए और वहां एक उर्दू मैग्जीन में काम करने लगे. इसके बाद केएल सहगल ने उन्हें सोहराब मोदी के मिनर्वा प्रोडक्शन हाउस में काम पर रख लिया. इनकी जेलर फिल्म की लिखी स्क्रिप्ट सोहराब को भा गई थी. इसी के चलते उन्हें प्रोडक्शन ने 750 रुपए के कॉन्ट्रैक्ट पर रख लिया. कुछ फिल्में लिखने के बाद कमाल ने साल 1949 में फिल्म महल से बतौर डायरेक्टर अपने डायरेक्टर बनने की शुरुआत की. ये फिल्म हिंदी सिनेमा की पहली हॉरर फिल्म थी.

(फोटो साभार-News18 )

मीना कुमारी ने पति कमाल अमरोही संग गुपचुप शादी रचाई थी.

मीना कुमारी संग की सीक्रेट शादी
यही वो दौर भी था जब उनकी जिंदगी में मीना कुमारी की एंट्री हुई. दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी रचाई और साथ रहने लगे. लेकिन कमाल बहुत एटीट्यूड वाले इंसान थे. एक इवेंट में उन्हें मीना कुमारी के पति के तौर पर मिलवाया गया तो वह भड़क गए थे. बात यहां तक पहुंच गई थी कि वह मीना कुमारी को वहां अकेला छोड़ गए. साथ ही कमाल ने उस शख्स को टोकते हुए कहा, ‘मैं मीना कुमारी का पति नहीं, कमाल अमरोही हूं और ये मेरी पत्नी मीना कुमारी है’.

यूं जुदा हुए मीना कुमारी और कमाल के रास्ते
ऐसा ही वाकिया था जब एक और पार्टी में मीना कुमारी कमाल अमरोही संग गई थीं और वहां अपना पर्स भूल आई थीं. घर आकर उन्होंने मीना कुमारी को पर्स दिया और मीना ने कमाल से पूछा कि क्या आपको कुर्सी पर रखा पर्स नहीं दिखा था तो कमाल ने उत्तर दिया था-दिखा था लेकिन आज पर्स उठाता और फिर कल चप्पल इसलिए मैंने उसे उठाना ठीक नहीं समझा. इसी तरह धीरे-धीरे मीना कुमारी कमाल की पाबंदियों से परेशान हो गई और दोनों के रास्ते जुदा हो गए. मीना कमाल को छोड़कर अलग रहने लगीं.

इसी झगड़े के बाद मीना कुमारी ने कमाल की फिल्म ‘पाकीजा’ में काम किया था. इस फिल्म को देखकर मीना ने कहा था कि मैं मान गई हूं कि मेरे पति एक मंझे हुए फिल्ममेकर हैं. फिल्म रिलीज होने के अगले महीने बाद 31 मार्च 1972 को मीना कुमारी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

Tags: Actress, Bollywood news, Entertainment news., Entertainment Special

#Filmmaker #kamal #amrohi #marriage #secretly #tragedy #queen #meena #kumari #Pain #Full #Love #Story

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button