मनोरंजन

Film in Making: राम मंदिर के लिए कितनी जानें गईं? 500 सालों की कहानी पर फिल्म, इस रोल में रामायण वाले राम


सर्वेश श्रीवास्तव / अयोध्या. एक तरफ भव्य मंदिर के अंतिम रूप से परदा उठने वाला है, तो दूसरी तरफ इस मंदिर के बनने के पीछे की कहानी को बड़े परदे पर लाने की तैयारी भी है. भगवान रामलला के मंदिर निर्माण के लिए किए गए संघर्षों पर एक फिल्म बनाई जा रही है, जिसकी शूटिंग अयोध्या के दिगंबर अखाड़े में चल रही है. इस फिल्म में केंद्र बिंदु होंगे राम मंदिर आंदोलन में अपने प्राणों की आहुति देने वाले बाबा अभिराम दास, जिन्होंने भगवान राम की मूर्ति को राम जन्मभूमि परिसर में विराजमान करवाया था.

फिल्म का नाम ही 695 दिया गया है. 6 का मतलब 6 दिसंबर 1992 है, जब विवादित ढांचे का विध्वंस किया गया. 9 का मतलब 9 नवंबर 2019 का वह दिन जब माननीय सुप्रीम कोर्ट ने भगवान रामलला के पक्ष में जन्मस्थान का फैसला सुनाया और 5 यानी कि वह दिन जब 5 अगस्त 2020 को भगवान राम के बहुप्रतीक्षित मंदिर के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमिपूजन किया.

इस फिल्म का उद्देश्य है कि 500 वर्ष के लंबे इतिहास को युवा पीढ़ी जान सके. इस मंदिर के पीछे कितना संघर्ष हुआ, कितने कारसेवकों ने बलिदान दिया, ऐसे बिंदुओं पर यह फिल्म आधारित है. इतना ही नहीं, इस फिल्म में देश के मशहूर कलाकार परदे पर दिखाई देंगे. मंदिर के संघर्ष पर बनने वाली फिल्म में बाबा अभिराम दास की भूमिका में अरुण गोविल दिखाई देंगे, जो रामानंद सागर निर्मित टीवी धारावाहिक रामायण में भगवान राम की भूमिका निभाकर घर घर प्रसिद्ध हुए थे.

फिल्म का निर्माण श्याम चावला कर रहे हैं और जनवरी 2024 के लगभग 2 माह पहले यह फिल्म बनकर दर्शकों के बीच आ जाएगी. श्री राम जन्म भूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि सदानी फिल्म के बैनर तले चावला राम जन्मभूमि के गौरवशाली इतिहास को फिल्मा रहे हैं.

बाबा अभिराम दास की भूमिका में दिखने जा रहे अभिनेता अरुण गोविल ने कहा  राम में आस्था रखने वाले हर भारतीय को यह फिल्म बहुत अच्छी लगेगी. गोविल ने कहा राम मंदिर आंदोलन से जुड़े हुए संत अभिराम दास की भूमिका शांति के मार्ग पर चलने वाले एक व्यक्तित्व का चरित्र सामने रखती है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : April 24, 2023, 16:27 IST

#Film #Making #रम #मदर #क #लए #कतन #जन #गई #सल #क #कहन #पर #फलम #इस #रल #म #रमयण #वल #रम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button