भारत

Exit Polls 2023 Shows BJP Victory In Northeast States Tripura, Meghalaya And Nagaland Assembly Elections | Exit Polls 2023 Northeast States: नगालैंड में गठबंधन के साथ BJP बनाएगी सरकार, जानें


Exit Polls 2023 Shows BJP Victory:  पूर्वोत्तर के 3 राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में विधानसभा चुनावों की वोटिंग खत्म हो गई है. चुनावों के नतीजे 2 मार्च को आएंगे, लेकिन इससे पहले ही विभिन्न चैनल्स के एग्जिट पोल ने राजनीतिक पार्टियों की जीत-हार की भविष्यवाणी कर डाली है. एग्जिट पोल 2023 में इन राज्यों में बीजेपी की बढ़त दिखाई गई है. इन तीनों राज्यों में विधानसभा की 60-60 सीट हैं. जीत के लिए बहुमत 31 का होगा.

नगालैंड में केवल 59 सीट पर ही चुनाव हुआ क्योंकि एक सीट पहले निर्विरोध बीजेपी के खाते में जा चुकी हैं. एग्जिट पोल ने भविष्यवाणी की है कि बीजेपी त्रिपुरा में आसानी से बहुमत हासिल कर लेगी और नगालैंड में उसकी गठबंधन सरकार सत्ता पर काबिज होगी. कोनराड संगमा की एनपीपी (नेशनल पीपुल्स पार्टी) के सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरने की संभावना के साथ मेघालय में कड़ी टक्कर रहेगी.

एग्जिट पोल क्या कर रहे इशारा ?

एग्जिट पोल 2023 के मुताबिक टाइम्स नॉउ ईटीजी रिसर्च के पोल के मुताबिक मेघालय में बीजेपी को 3-6, कांग्रेस को 2-5 और एनपीपी को 18-26 सीट मिलती दिख रही हैं. वहीं नगालैंड में बीजेपी- एडीपीपी गठबंधन को 39-49, कांग्रेस को जीरो और एनपीएफ को 4- 8 सीट मिलती दिख रही है. उधर त्रिपुरा में बीजेपी को 21-27, कांग्रेस और लेफ्ट गठबंधन को 18-24 सीटें मिलती दिख रही हैं. 

जी न्यूज – मैट्रीज  के एग्जिट पोल के मुताबिक मेघालय में बीजेपी को 6-11, कांग्रेस को 3-6 और एनपीपी को 21-26 सीट मिल रही हैं. वहीं नगालैंड में बीजेपी- एडीपीपी गठबंधन को 35-43, कांग्रेस को 1-3 और एनपीएफ को 2-5 सीट मिलती दिख रही है. उधर त्रिपुरा में बीजेपी को 29-36, कांग्रेस और लेफ्ट गठबंधन को 13-21 सीटें मिलती दिख रही हैं. 

इंडिया टुटे एक्सिस माई इंडिया के  एग्जिट पोल के मुताबिक मेघालय में बीजेपी को 04-08, कांग्रेस को 6-12 और एनपीपी को 18-24 और अन्य को 04-08 सीट मिल रही हैं. वहीं नगालैंड में बीजेपी- एडीपीपी गठबंधन को 38-48, कांग्रेस को 1-2 और एनपीएफ को 3-8 सीट मिलती दिख रही है. उधर त्रिपुरा में बीजेपी को 36-45, कांग्रेस और लेफ्ट को 6-11 सीटें मिलती दिख रही हैं. 

2018 में क्या रहा था हार-जीत का आंकड़ा?

त्रिपुरा में 2018 में बीजेपी ने 60 में 35 जीतकर वामपंथी शासन को खत्म किया था. यहां 2023 के चुनाव में पहली बार लेफ्ट और कांग्रेस का गठबंधन है. टाइम्स नॉउ ईटीजी रिसर्च एग्जिट पोल 2023 के मुताबिक त्रिपुरा में बीजेपी को 21-27, कांग्रेस और लेफ्ट को 18-24 सीटें मिलती दिख रही हैं. त्रिपुरा में साल 2018 में बीजेपी 35 सीट, कांग्रेस को जीरो, सीपीआई को जीरो, एआईटीसी को जीरो, सीपीएम को 16 सीट मिली थी. आईपीएफटी को 8 सीट मिली थीं.

वहीं जी न्यूज – मैट्रीज  के एग्जिट पोल के अनुसार त्रिपुरा में बीजेपी को 29-36, कांग्रेस और लेफ्ट गठबंधन को 13-21 सीटें मिलती दिख रही हैं. तो इंडिया टुटे एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल बीजेपी को 36-45, कांग्रेस और लेफ्ट को 6-11 सीटें मिलती दिख रही हैं. बीजेपी को आदिवासियों के समर्थन वाले प्रद्योत देबबर्मा के नेतृत्व वाले टिपरा मोथा कड़ी टक्कर दे रही है. ग्रेटर टिपरालैंड की मांग के साथ तत्कालीन शाही घराने के प्रद्योत किशोर देबबर्मा की बनाई गई नई पार्टी टिपरा मोथा को 12 सीटें मिलने की संभावना है.

नगालैंड में साल 2018 में बीजेपी को 12 सीट, कांग्रेस को जीरो, एनसीपी को जीरो सीट मिली थी. स्टेट लेवल की एनपीएफ 26 सीट, दूसरे प्रदेशों से यहां चुनाव लड़ी केवल एनपीईपी 2 सीट जीत पाई थी. रजिस्टर्ड मगर एनडीपीपी ने 17 सीट जीती थी. निर्दलीय ने 1 सीट जीती थी. वहीं 2023 में  इंडिया टुटे एक्सिस माई इंडिया के नगालैंड में बीजेपी- एडीपीपी गठबंधन को 38-48, टाइम्स नॉउ ईटीजी रिसर्च के पोल के मुताबिक नगालैंड में बीजेपी- एडीपीपी गठबंधन को 39-49 और जी न्यूज – मैट्रीज  के एग्जिट पोल के मुताबिक नगालैंड में बीजेपी- एडीपीपी गठबंधन को 35-43 सीटें मिल रही हैं. 

मेघालय में साल 2018 में बीजेपी 2 सीट, कांग्रेस को 21, सीपीआई को जीरो, एनसीपी 1 के साथ ही राज्य स्तर की पार्टियों एचएसपीडीपी 2, एनपीईपी 19, यूडीपी 6 सीट मिली थी. इसके साथ ही पंजीकृत लेकिन कम पहचान वाली केएचएनएम को 1, पीडीएफ को 4  सीट मिली थीं.

साल 2023 में टाइम्स नॉउ ईटीजी रिसर्च के पोल के मुताबिक मेघालय में बीजेपी को 3-6, कांग्रेस को 2-5 और एनपीपी को 18-26 सीट, जी न्यूज – मैट्रीज के एग्जिट पोल में मेघालय में बीजेपी को 6-11, कांग्रेस को 3-6 और एनपीपी को 21-26 सीट तो इंडिया टुटे एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक मेघालय में बीजेपी को 04-08, कांग्रेस को 6-12 और एनपीपी को 18-24  और अन्य को 04-08 सीट मिलती दिख रही हैं. बीते साल के मुकाबले मेघालय में बीजेपी को थोड़ी सी बढ़त मिलती दिख रही है. 

ये भी पढ़ें: Tripura Exit Poll: त्रिपुरा में क्या BJP करेगी वापसी? टिपरा मोथा, TMC और कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन का जानें हाल

#Exit #Polls #Shows #BJP #Victory #Northeast #States #Tripura #Meghalaya #Nagaland #Assembly #Elections #Exit #Polls #Northeast #States #नगलड #म #गठबधन #क #सथ #BJP #बनएग #सरकर #जन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button