ESIC Scheme Free Treatment To Family Pension In ESIC Scheme Know Elegiblty Benefits

ESIC Scheme: केंद्र और राज्य सकरार के कर्मचारियों को लाभ देने के लिए कई योजनाएं चलाई जाती हैं. ऐसे ही एक योजना कर्मचारी राज्य बीमा निगम की तरफ से ESIC स्कीम के नाम से चलाई जाती है. ये उन कर्मचारियों को लाभ देती है, जिनकी आय कम है. ऐसे कर्मचारियों के लिए ESI कार्ड जारी किया जाता है.
ESI कार्ड कार्ड की मदद से ESI डिस्पेंसरी या हॉस्पिटल से कर्मचारी मुफ्त इलाज का लाभ उठा सकते हैं. देशभर में ईएसआईसी के 150 से भी ज्यादा अस्पताल हैं, जहां सामान्य से लेकर गंभीर बीमारियों तक का इलाज किया जाता है. इसके अलावा कुछ और सुविधाएं इसके तहत दी जाती हैं. आइए जानते हैं इसके तहत किस तरह के लाभ दिए जाते हैं और कौन से कर्मचारी इसके तहत पात्र हैं.
ESIC के तहत कौन है पात्र
जिन कर्मचारियों की मासिक आय 21 हजार रुपये या इससे कम है, वे इसका लाभ उठा सकते हैं. वहीं विकलांग व्यक्तियों के लिए न्यूनतम मजदूरी सीमा 25000 रुपये है. इसके अलावा, बीमा लाभ के लिए ESI स्कीम में कर्मचारी और नियोक्ता दोनों की ओर से योगदान दिया जाता है. कर्मचारी की सैलरी से 1.75 फीसदी और 4.75 फीसदी योगदान का नियम है.
ESIC स्कीम के तहत किस तरह के फायदे
- इस योजना के तहत कर्मचारियों को फ्री में इलाज की सुविधा दी जाती है. फैमिली भी इस सुविधा के तहत फ्री में इलाज करा सकते हैं. इलाज की कोई सीमा नहीं हैं.
- रिटायर्ड कर्मचारियों और विकलांगता के मामले में व्यक्ति और उनकी पत्नी को 120 रुपये के सालाना प्रीमियम पर मेडिकल की सुविधा दी जाती है.
- बीमारी के दौरान छुट्टी पर कम्रचारियों को 91 दिनों के लिए नकद भुगतान किया जाता है. इस दौरान सैलरी की 70 फीसदी के दर से रकम दी जाती है.
- ईएसआई के जरिए मैटरनिटी लीव भी दिया जाता है, जिसमें महिलाओं को डिलीवरी में 26 सप्ताह तक की 100 फीसदी सैलरी दी जाती है.
- अगर किसी कर्मचारी की मौत हो जाती है तो परिवार को 10 हजार रुपये ईएसआईसी की ओर से और पेंशन का लाभ माता-पिता, पत्नी और बच्चों को दिया जाता है.
ये भी पढ़ें
#ESIC #Scheme #Free #Treatment #Family #Pension #ESIC #Scheme #Elegiblty #Benefits