बिज़नेस

EPFO Extends Three Months Time For Employers To Upload Wage Details Etc Regarding Pension On Higher Wages


EPFO: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन- एंप्लाई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (ईपीएफओ) ने हायर पेंशन को लेकर सैलरी और भत्तों की डिटेल्स जमा करने की आखिरी तारीख तीन महीने के लिए बढ़ा दी है और एंप्लॉयर अब ये डिटेल्स 31 दिसंबर 2023 तक ‘अपलोड’ कर सकते हैं. लेबर मिनिस्ट्री की रिलीज के अनुसार वेतन विवरण जमा करने की डेडलाइन 30 सितंबर को खत्म हो रही थी. हालांकि विभिन्न एंप्लॉयर और एंप्लॉयर यूनियनों के सुझावों के बाद इसे बढ़ा दिया गया है.

लेबर मिनिस्ट्री ने दिया बयान

लेबर मिनिस्ट्री के बयान के मुताबिक पेंशनर्स/मेंबर्स के लिए यह फैसिलिटी 26 फरवरी, 2023 को शुरू की गई थी. इसके तहत एप्लीकेशन जमा करने की लास्ट डेट 3 मई, 2023 थी. हालांकि बाद में कर्मचारियों के आग्रह पर विचार करते हुए हायर पेंशन के लिए एप्लीकेशन जमा करने के लिए समय सीमा 26 जून, 2023 तक बढ़ा दी गई थी. एलिजिबिल पेंशनर्स/मेंबर्स को होने वाली किसी भी दिक्कत को दूर करने के लिए 15 दिनों का लास्ट चांस दिया गया और इसके तहत, कर्मचारियों को ऑप्शन/जॉइंट ऑप्शन के वेरिफिकेशन के लिए एप्लीकेशन जमा करने की लास्ट डेट 11 जुलाई, 2023 तक बढ़ा दी गई थी.

31 दिसंबर 2023 तक बढ़ाई लास्ट डेट

रिलीज के मुताबिक एंप्लॉयर और एंप्लॉयर यूनियन से कई अनुरोध मिले, जिसमें आवेदक पेंशनर्स/मेंबर्स के वेतन विवरण अपलोड करने के लिए समय सीमा बढ़ाने का अनुरोध किया गया था. इस ब्योरे के सत्यापन के लिए 29 सितंबर, 2023 की स्थिति के अनुसार 5.52 लाख आवेदन नियोक्ताओं के पास पेंडिंग पड़े हुए हैं. मिनिस्ट्री ने कहा कि इस अनुरोध पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया गया और ईपीएफओ बोर्ड के चेयरमैन ने एंप्लॉयर्स के लिए वेतन विवरण आदि जमा करने की समय सीमा 31 दिसंबर 2023 तक बढ़ा दी है.

इससे पहले, एंप्लाई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन ने हाई कोर्ट के चार नवंबर, 2022 के ऑर्डर के बाद हायर सैलरी पर पेंशन के लिए ऑप्शन/जॉइंट ऑप्शन के सत्यापन के लिए आवेदन जमा करने के लिए एक ऑनलाइन फैसिलिटी शुरू की थी. पेंशनर्स/मेंबर्स से ऑप्शन के वेरिफिकेशन के लिए 11 जुलाई, 2023 तक 17.49 लाख एप्लीकेशन हासिल हुए हैं.

ये भी पढ़ें

TCS में खत्म हो रहा वर्क फ्रॉम होम ! एक अक्टूबर से एंप्लाइज को हफ्ते में 5 दिन जाना होगा ऑफिस

#EPFO #Extends #Months #Time #Employers #Upload #Wage #Details #Pension #Higher #Wages

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button