EPFO Adds 17.21 Lakh Members In September 2023 Employment Increases In Organised Sector

Employment in September 2023: संगठित क्षेत्र में रोजगार को लेकर अच्छी खबर आई है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने सितंबर 2023 में 17.21 लाख सब्सक्राइबर्स जोड़े हैं. ईपीएफओ द्वारा जारी किए गए आकड़ों के अनुसार सितंबर के महीने में संगठित क्षेत्र में नौकरियां बढ़ी है और यह अगस्त की तुलना में 21,475 अधिक सदस्य है. वहीं सितंबर 2022 की तुलना में इस साल 38,262 अधिक सब्सक्राइबर इस महीने जुड़े हैं.
युवाओं को मिल रहा रोजगार
श्रम मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार सितंबर 2023 में कुल 8.92 लाख नए सदस्य ईपीएफओ ने जुड़े हैं. खास बात ये है कि नए जुड़े वाले मेंबर्स में सबसे अधिक युवा हैं. इस महीने 58.92 फीसदी जुड़े नए लोग 18 से 25 आयु के हैं. ऐसे में यह साफ होता है कि देश के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिल रहा है और नए जुड़ने वाले लोग अधिकतर पहली बार नौकरी कर रहे हैं.
जून 2023 से ईपीएफओ छोड़ने वालों की संख्या में आई कमी
वहीं ईपीएफओ डाटा से यह भी पता चलता है कि कुल 11.93 लाख लोगों ने ईपीएफओ छोड़कर दोबारा ज्वाइन किया है. यह वह लोग है जिन्होंने अपनी जॉब को स्विच किया है. वहीं सितंबर 2023 में ईपीएफओ छोड़ने वालों की बात करें तो यह 3.64 लाख सब्सक्राइबर हैं. ऐसे में इस महीने नौकरी छोड़ने वालों की संख्या में 12.17 फीसदी की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. यह आंकड़े और ज्यादा उत्साह बढ़ाने वाले हैं क्योंकि इस साल जून के बाद से लगातार नौकरी छोड़ने वाले लोगों की संख्या में गिरावट आई है.
महिलाओं की रही इतनी भागीदारी
जिन राज्यों के युवाओं को सबसे ज्यादा नौकरी मिली है उसमें महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, गुजरात और हरियाणा का नाम शामिल है, इस सभी राज्यों ने कुल हिस्सा 57.42 फीसदी है. इसमें अकेले महाराष्ट्र का हिस्सा 20.42 फीसदी है. महिला भागीदारी की बात करें तो कुल 8.92 लाख जुड़े नए मेंबर में से 2.26 लाख महिलाएं हैं. वहीं कुल महिला सब्सक्राइबर्स जो सितंबर 2023 में जुड़ी हैं वह 3.30 लाख है.
ये भी पढ़ें-
Amway India की बढ़ने वाली मुश्किलें, मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED ने कंपनी के खिलाफ उठाया यह बड़ा कदम!
#EPFO #Adds #Lakh #Members #September #Employment #Increases #Organised #Sector