मनोरंजन

England Womens Cricket Team Captain Heather Knight Click Photo Outside Of Shah Rukh Khan Bungalow Mannat


Heather Knight at Shah Rukh Khan Mannat: हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) हर किसी के फेवरेट एक्टर माने जाते हैं. भारत के अलावा पूरी दुनिया में शाहरुख खान के चाहने वालों का तादाद काफी ज्यादा हैं. इस बीच अब इंग्लैंड वुमेन क्रिकेट टीम की कप्तान हीथर नाइट (Heather Knight) भी शाहरुख की फैन निकली हैं. हाल ही में वुमेंस प्रीमियर लीग यानी डब्लूपीएल (WPL) में आरसीबी की टीम की खिलाड़ी हीथर ने किंग खान के बंगले मन्नत (SRK Mannat) के बाहर की फोटो शेयर की. जिससे ये साफ होता है कि हीथर नाइट भी शाहरुख की फैन हैं. 

हीथर ने शेयर की मन्नत के बाहर की फोटो

डब्लूपीएल के पहले एडिशन की समाप्ति के बाद इंग्लैंड की क्रिकेटर हीथर नाइट ने इंडिया जर्नी की लेटेस्ट तस्वीरों को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. हीथर की इन फोटो में एक फोटो शाहरुख खान के बंगले मन्नत के बाहर की है. जिसमें इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की कप्तान साथी खिलाड़ी के साथ मन्नत के बाहर खड़ी नजर आ रही हैं.

इन फोटो के कैप्शन में हीथर ने अपनी इंडिया जर्नी के बारे में लिखा है- ‘क्या शानदार महीना रहा. इंडिया की जर्नी लाजवाब, आरसीबी आपका शुक्रिया जो डब्लूपीएल के जरिए मुझे एक खास अनुभव मिला  है.’ अब मन्नत के बाहर हीथर की फोटो को देखकर शाहरुख खान के फैंस ने नया बज क्रिएट किया है और सोशल मीडिया पर अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं. 

 

फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन

इंग्लैंड क्रिकेट टीम की कप्तान हीथर नाइट (Heather Knight) की शाहरुख खान के बंगले मन्नत के बाहर की ये फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिस पर फैंस अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा है कि- ‘फैन फॉलोइंग हो तो भाई जैसी.’ एक अन्य यूजर ने लिखा है कि- ‘भारत की शान शाहरुख खान.’ इस तरह से शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के तमाम चाहने वाले अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

यह भी पढ़ें- Nawazuddin Siddiqui Divorce: तलाक की सेटलमेंट से पहले आलिया रखेंगी नवाजुद्दीन के सामने ये शर्त? सामने आया वकील का रिएक्शन


#England #Womens #Cricket #Team #Captain #Heather #Knight #Click #Photo #Shah #Rukh #Khan #Bungalow #Mannat

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button