दुनिया

Emergency Alert: ब्रिटेन में खतरा होने पर बजेगी फोन की घंटी, होने जा रहा इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम का परीक्षण

[ad_1]

<p style="text-align: justify;"><strong>Britain:</strong> ब्रिटेन में अगले महीने एक नए पब्लिक वॉर्निंग सिस्टम की टेस्टिंग की जाएगी, जिसमें पूरे देश के मोबाइल फोन यूजर्स को सायरन जैसा अलर्ट भेजा जाएगा. इसके सफल परीक्षण के बाद से ब्रिटेन में जानलेवा मौसमी घटना या प्राकृतिक आपदा होने पर मोबाइल फोन पर अलर्ट आने लगेगा. इस बात की घोषणा रविवार को ब्रिटेन सरकार ने की. &nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">सरकार ने कहा कि नए इमरजेंसी अलर्ट का यूज बहुत कम किया जाएगा. इसे केवल वहां भेजा जाएगा, जहां लोगों के जीवन के लिए तत्काल जोखिम का खतरा होगा. जिससे समय रहते वहां के लोग संभावित खतरे से सावधान हो जाएं. इसलिए लोगों को महीनों या वर्षों तक अलर्ट नहीं भी मिल सकता है. सरकार ने एलान किया कि अगले महीने 23 अप्रैल की शाम पूरे ब्रिटेन में अलर्ट का परीक्षण होगा, जिसमें लोगों को अपने मोबाइल फोन पर परीक्षण संदेश प्राप्त होगा.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>आतंकी घटनाओं को भी लिस्ट में जोड़ा जाएगा&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;">सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, संभावित घटनाओं की लिस्ट में आतंकी अलर्ट को भी जोड़ा जा सकता है. इसे अभी जोड़ा नहीं गया है. पब्लिक वॉर्निंग सिस्टम के सन्दर्भ में अधिक जानकारी देते हुए कैबिनेट कार्यालय मंत्री ओलिवर डाउडेन ने कहा कि हम बाढ़ से लेकर जंगलों में आग तक के खतरों से निपटने के लिए वॉर्निंग सिस्टम को मजबूत करने के लिए यह नया परीक्षण कर रहे हैं. उम्मीद है कि यह बेहद कारगर साबित होगा, साथ ही इससे ब्रिटेन को बेहद मदद मिलेगी. &nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>खतरों से पहले करेगा आगाह&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा कि यह हमें लोगों को सुरक्षित करने में मदद करेगा, साथ ही खतरा प्रभावित क्षेत्रों को लगातार इससे अलर्ट जाएगा, उन्हें बेहतर जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी. कैबिनेट कार्यालय मंत्री ने कहा कि हमने अमेरिका और अन्य जगहों पर देखा है कि फोन पर वाइब्रेशन लोगों का जीवन बचा सकता है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">इस बात की घोषणा करते हुए कैबिनेट कार्यालय मंत्री ने दावा किया कि इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम ब्रिटेन की चेतावनी और सूचना देने की क्षमता को बदलने के लिए तैयार है. यह समूचे ब्रिटेन के लिए क्रांतिकारी बदलाव होगा.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Imran Khan: क्या अब इमरान खान की पार्टी पर लगेगा बैन? पाकिस्तान सरकार के मंत्री ने दिए ये संकेत" href="https://www.abplive.com/news/world/pakistan-government-mulling-legal-options-to-ban-imran-khan-pti-2362324" target="_blank" rel="noopener">Imran Khan: क्या अब इमरान खान की पार्टी पर लगेगा बैन? पाकिस्तान सरकार के मंत्री ने दिए ये संकेत</a></strong></p>
#Emergency #Alert #बरटन #म #खतर #हन #पर #बजग #फन #क #घट #हन #ज #रह #इमरजस #अलरट #ससटम #क #परकषण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button