बिज़नेस

Elon Musk Made His Account Private To Test Some Issues Know Details


Elon Musk Twitter News: अक्टूबर में एलन मस्क (Elon Musk) के ट्विटर टेकओवर के बाद से ही वह लगातार इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social Media Platform) कुछ न कुछ बदलाव कर रहे हैं. हाल ही में मस्क ने अपने ट्विटर अकाउंट को लॉक यानी प्राइवेट (Musk Made his Account Private) कर दिया. कुछ दिन पहले ही कंपनी ने पब्लिक और प्राइवेट पोस्ट के फीचर को लॉन्च किया है. इस फीचर के लॉन्च होने के बाद से ही लगातार ट्विटर यूजर्स (Twitter Users) इससे जुड़ी अपनी शिकायतें साझा कर रहे थें. इसके बाद मस्क ने बुधवार को अपने ट्विटर अकाउंट (Twitter Account) को दुवार सुबह तक के लिए प्राइवेट कर दिया. इस परीक्षण के बाद मस्क ने कहा कि इस फीचर में कुछ दिक्कते हैं जिसे कंपनी जल्द ही दूर करने की कोशिश कर रही है.

यूजर्स लगातार कर रहे हैं शिकायत

मंगलवार को Ian Miles Cheong नाम के एक यूजर ने ट्वीट करके अपनी शिकायत की कि जब उन्होंने अपने अकाउंट को प्राइवेट सेट करके ट्वीट किया तो उनका ट्वीट पब्लिक फीचर के मुकाबले ज्यादा लोगों तक पहुंचा है. इस शिकायत के बाद मस्क ने इसका जवाब देते हुए लिखा कि यह बेहद ‘संवेदनशील’ मामला है और हम जल्द से जल्द इस शिकायत को दूर करेंगे. इसके बाद ही मस्क ने फटाफट अपने इस परीक्षण को करने का फैसला किया है.

मस्क के ट्विटर टेकओवर के बाद से हुए कई बदलाव

paisa reels

आपको बता दें कि अक्टूबर 2022 में एलन मस्क ने ट्विटर के साथ की गई अपनी 44 बिलियन डॉलर की डील को पूरा करते हुए इस माइक्रोब्लॉगिंग साइट को खरीद लिया था. इसके बाद कंपनी की कॉस्ट कटिंग करने के लिए मस्क ने ट्विटर के 50 फीसदी से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था. इसके बाद मस्क ने ‘पेड ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन’ (Twitter Blue Subscription) जैसे कई नई फीचर्स को भी शुरू किया है. इसमें ट्विटर के वेरिफाइड अकाउंट को हर महीने शुल्क देना पड़ता है.

ये भी पढ़ें-

Budget 2023: अब इंश्योरेंस से होने वाली कमाई पर देना होगा टैक्स! जानिए किन लोगों की जेब पर बढ़ेगा बोझ

#Elon #Musk #Account #Private #Test #Issues #Details

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button