दुनिया

Earthquake Hit In Pacific Ocean New Caledonia Of 7 1 Magnitude Tsunami Warning Alert


Pacific Ocean Earthquake: न्यू कैलेडोनिया (New Caledonia) के पूर्व में प्रशांत महासागर (Pacific Ocean) में शनिवार (20 मई) को 7.1 तीव्रता का भूकंप के झटके महसूस किए गए. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक उसी क्षेत्र में एक दिन पहले एक बड़ा भूकंप आया था, जो 7.7 तीव्रता का था.

भूकंप का केंद्र 35 किलोमीटर (22 मील) गहरा था और न्यू कैलेडोनियन द्वीपसमूह से लगभग 300 किलोमीटर (190 मील) पूर्व में स्थित था. प्रशांत महासागर सुनामी चेतावनी केंद्र ने एक ताजा अपडेट के जरिए जानकारी देते हुए बताया कि भूकंप की वजह से अगर सुनामी की लहरें पैदा होती हैं तो उसकी हाईट 0.3 मीटर (एक फुट) से कम होने की उम्मीद है.

कल भी आया था भूकंप
सुनामी चेतावनी केंद्र के मुताबिक सुनामी की लहरें फिजी, किरिबाती, वानुअतु और वालिस और फ़्यूचूना के प्रशांत द्वीपों तक पहुंच सकती हैं. इससे पहले सुनामी चेतावनी केंद्र ने जानकारी दी कि भूकंप के केंद्र से 300 किलोमिटर के अंदर आने वाले तटीय इलाके में सुनामी की लहरें उठने की आशंका है.

वहीं शुक्रवार (19 मई) को प्रशांत महासागर के ही क्षेत्र में 7.7 तीव्रता के भूकंप आया था, जिसके बाद भूकंप की वजह से उठने वाले विशाल लहरों के डर से कई प्रशांत द्वीपों पर रहने वालों को ऊंची जगह पर भेजा गया. हालांकि, सुनामी की चेतावनी जारी करने के कुछ घंटों बाद हटा लिया गया.

फरवरी में 7.8 तीव्रता का भूकंप 
हाल के महीनों में प्रशांत महासागर क्षेत्र में आने वाले शक्तिशाली भूकंपों की श्रृंखला में नई है. सोलोमन द्वीप के पास फरवरी में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसके बाद सुनामी की चेतावनी दी गई थी जिसे बाद में हटा लिया गया था. प्रशांत क्षेत्र रिंग ऑफ फायर का घर है, जो तीव्र भूकंपीय गतिविधि का एक क्षेत्र है जो टेक्टोनिक प्लेटों की गति के कारण होता है.

ये भी पढ़ें:Earthquake In Pacific: प्रशांत महासागर में 7.7 तीव्रता के भूकंप से बढ़ा सुनामी का खतरा, अलर्ट जारी

#Earthquake #Hit #Pacific #Ocean #Caledonia #Magnitude #Tsunami #Warning #Alert

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button