बिज़नेस

Drone Maker IdeaForge To Launch IPO Files DRHP With SEBI


ideaForge IPO: ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग करने वाली मुंबई बेस्ड कंपनी आइडियाफोर्ज (ideaForge IPO) आईपीओ लॉन्च कर शेयर बाजार में लिस्टिंग की तैयारी में है.  कंपनी ने आईपीओ लॉन्च करने खातिर मंजूरी के लिए शेयर बाजार के रेग्युलेटर सेबी (SEBI) के पास ड्रॉफ्ट पेपर ( DRHP) दाखिल कर दिया है. 

ideaForge वर्टिकली इंटीग्रेटेड फर्म है जो मैपिंग, सिक्योरिटी और सर्वलांस अप्लीकेशन के लिए ड्रोन की डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग करती है. अगर सेबी से कंपनी को आईपीओ लाने की मंजूरी मिल जाती है तो बीएसई और एनएसई पर पहली किसी ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी की लिस्टिंग होगी. आईपीओ में 300 करोड़ रुपये के नए शेयर्स जारी किए जायेंगे और ऑफर फॉर सेल के जरिए भी शेयर्स बेचे जायेंगे. आईपीओ से जुटाये गए रकम से कर्ज चुकाने के अलावा वर्किंग कैपिटल के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.  ideaForge दिग्गज टेलीकॉम हार्डवेयर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Qualcomm, दिग्गज घरेलू आईटी कंपनी इंफोसिस समेत Florintree Capital Partners समर्थित कंपनी है. आईपीओ में   Qualcomm समेत कुछ और निवेशक अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे.  

आईआईटी बॉम्बे ( IIT Bombay) के पूर्व छात्र ने ideaForge नामन फर्म की स्थापना की थी जो डिफेंस और होमलैंड सिक्योरिटी UAV (Unmanned Aerial Vehicles) सेगमेंट की देश की दिग्गज कंपनियों में से एक है. कंपनी का एक प्रोटोटाइप आमिर खान की फिल्म 3 Idiots में नजर आया था. इस यूएवी को फिल्म में रैंचो नाम के कैरेक्टर ने ठीक किया था जिस भूमिका को आमिर खान ने निभाया था. इस यूएवी पर डीआरडीओ (Defence Research and Development Organization) ) की नजर पड़ी जिसके बाद इस प्रोजेक्ट ने रफ्तार पकड़ी. 

इससे पहले दिग्गज निवेशक शंकर शर्मा समर्थित द्रोणाचार्य एरियल इंनोवेशन की दिसंबर 2022 में बीएसई के एसएमई के प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग हुई थी. 54 रुपये प्रति शेयर पर कंपनी आईपीओ लाई थी जिसने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. फिलहाल शेयर 156.25 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. यानि आईपीओ ने 190 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दिया है.

paisa reels

ये भी पढ़ें 

Adani Group: LIC के चेयरमैन का बड़ा बयान, कहा- अडानी की कंपनियों में और अधिक निवेश नहीं करेगी बीमा कंपनी

#Drone #Maker #IdeaForge #Launch #IPO #Files #DRHP #SEBI

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button