मनोरंजन

Disha Patani Gave A Mumbai Trip To Pop Star Jackson Wang Watch Video Here


Disha Patani On Mumbai Roads: दिशा पाटनी हाल ही में मुंबई की सड़कों पर जमकर मस्ती करती नजर आईं. ये बात तो जगजाहिर है कि दिशा पाटनी के-पॉप की जबरदस्त फैन हैं. हाल ही में दिशा उन्हीं के साथ मुंबई में घूमती नजर आईं. दिशा एक बार नहीं बल्कि कई बार कोरियाई गाने, एनीमे और फिल्मों के लिए अपने प्यार को सोशल मीडिया पर साझा करती हैं.

उन्हें आखिरी बार दक्षिण कोरियाई बॉय बैंड गोट7 के सदस्य जैक्सन वोंग की कंपनी को इंजॉय करते देखा गया. इन दिनों जो लोलापालूजा 2023 में अपने प्रदर्शन के लिए भारत में थे, और दिशा के साथ मुंबई की सड़कों के लिए खूब मजे लिए. इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है. 


म्यूजिक कॉन्सर्ट के दूसरे दिन वांग ने दमदार परफॉर्मेंस दी. और एक्ट्रेस ने खुली बस में उनके साथ मुंबई की सड़कों को एक्सप्लोर किया. ये कोई पहला मौका नहीं है जब दिशा अंतरराष्ट्रीय सितारों के साथ नजर आई हों वो अक्सर इनके साथ कोलेब करती नजर आती हैं. इससे पहले वो जैकी चैन के साथ ‘कुंग फू योगा’ में काम कर चुकी हैं. अभिनेत्री ने बार-बार राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अपने सिजलिंग डांस नंबरों से दर्शकों को प्रभावित किया है. वर्कफ्रंट की बात करें तो दिशा सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ करण जौहर की ‘योद्धा’ और अमिताभ बच्चन, प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ ‘प्रोजेक्ट के’ में दिखाई देंगी.

यह भी पढ़ें- Citadel Web Series: वरुण धवन संग बनी सामंथा रुथ प्रभु की जोड़ी, वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ में बनेंगी जासूस


#Disha #Patani #Gave #Mumbai #Trip #Pop #Star #Jackson #Wang #Watch #Video

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button