मनोरंजन

KBC 15 अमिताभ बच्चन ने पूछा स्पोर्ट्स से जुड़ा बेहद मुश्किल सवाल! क्या आपको पता है जवाब | KBC 15 Amitabh Bachchan asked a very difficult question related to sports! Do you know the answer to the quest


KBC 15 - India TV Hindi

Image Source : SONY TV
KBC 15

नई दिल्ली: ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 15वां सीजन चल रहा है। शो में अब तक सिर्फ 2 कंटेस्टेंट ही करोड़पति बन सके हैं। गुरुवार 12 अक्टूबर को शो में महानायक अमिताभ बच्चन को एक खास तोहफा मिला। लेकिन साथ ही खेल के दौरान भी काफी गजब के पल सामने आए। अमिताभ बच्चन ने दिल्ली से आईं रोल ओवर कंटेस्टेंट रोजिता सिंह के साथ गेम शुरू किया। खेल के दौरान अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड और खेल जगत से जुड़े कठिन सवाल पूछे, देखने वालों ने भी इस गेम को खूब एंजॉय किया। 

6 लाख 40 हजार का सवाल

खेल सामग्री के निर्माता, स्लैजेन्जर ने किस प्रतिस्पर्धा के लिए सौ से भी अधिक वर्षों तक गेंद उपलब्ध कराया है? 

ऑप्शन्स

A. फुटबॉल विश्व कप
B. ओलिंपिक हॉकी टूर्नामेंट
C. विंबलडन
D. ऐशेज टेस्ट

सही जवाब- C. विंबलडन

इस जवाब को देने को लिए कंटेस्टेंट रोजिता सिंह ने लाइफ लाइन पब्लिक पोल का सहारा लिया। वह जनता के जवाब के साथ गईं और सही जवाब पाया।

12 लाख 50 हजार का सवाल 

राज कपूर को एक फिल्म प्रतिनिधिमंडल के हिस्से के रूप में उनकी अमेरिका यात्रा के दौरान स्क्रीन ऐक्टर्स गिल्ड के अध्यक्ष कौन थे?

ऑप्शन्स
A. जॉन वेन
B. जिमी कार्टर
C. क्लिंट ईस्टवुड
D. रोनाल्ड रीगन

सही जवाब- D. रोनाल्ड रीगन

इस सवाल का जवाब देने के लिए रोजिता सिंह ने लाइफ लाइन वीडियो कॉल का सहारा लिया और अपने दोस्त की बात मानकर जवाब B दिया, लेकिन अफसोस यह गलत जवाब था। इसलिए रोजिता सिर्फ 3 लाख 20 हजार रुपए लेकर गेम से बाहर हो गईं। 

कंटेस्टेंट ने सुनाई बापू जी की कविता 

इसके बाद हॉट सीट पर उडिशा की मधुरिमा पाणिग्रही आईं, जिन्होंने बिग बी को जन्मदिन के तौहफे के तौर पर एक पौधा दिया। इतना ही नहीं उन्होंने अमिताभ बच्चन के बाबूजी हरिवंश राय बच्चन की कविता भी सुनाई। ये थी कविता…

KBC

Image Source : SONY TV

KBC

“हारना तब आवश्यक हो जाता है जब लड़ाई अपनों से हो।
और जीतना तब आवश्यक हो जाता है, जब लड़ाई अपने आप से हो।।

मंज़िल मिले ये तो मुकद्दर की बात है, हम कोशिश ही न करें ये तो गलत बात है।
किसी ने बर्फ से पूछा आप इतने ठन्डे क्यों हो ?
बर्फ ने बड़ा अच्छा जवाब दिया –
मेरा अतीत भी पानी ,मेरा भविष्य भी पानी , फिर गर्मी किस बात पे रखू ।।

गिरना भी अच्छा है दोस्तों , औकात का पता चलता है।
बढ़ते है जब हाथ उठाने को , अपनों का पता चलता है।।

सीख रहा हूं अब मैं  भी , इंसानों को पढ़ने का हुनर।
सुना है, चेहरे पे किताबों से ज्यादा लिखा होता है।।”

शेरनी एक बार फिर अपने खूंखार अंदाज में दहाड़ने को है तैयार, ‘आर्या’ सीजन 3 के ट्रेलर लॉन्च में दिखा सुष्मिता सेन का बॉस लुक

TRP List में आखिरकार ‘अनुपमा’ से छिना नंबर 1 का ताज, जानिए किस शो ने दी रुपाली गांगुली को मात


#KBC #अमतभ #बचचन #न #पछ #सपरटस #स #जड #बहद #मशकल #सवल #कय #आपक #पत #ह #जवब #KBC #Amitabh #Bachchan #asked #difficult #question #related #sports #answer #quest

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button